स्व. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

"निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन"

  जीवनदायिनी हॉस्पिटल जामुल द्वारा स्व. मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जीवनदायिनी हास्पिटल के  पप्पू मेश्राम ने बताया कि हमारी संस्था लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय जामुल मे भी फ्री हेल्थ चेकप एवं ब्लड डोनेशन का शिविर लगाया गया था जिसमे हमारी संस्था की ओर से डॉक्टर चन्द्रशेखर नायक, गिरिजेश चौधरी, सैम्युअल दयाल, एवं  खिलेंद्र जी की टीम द्वारा सेवा प्रदान की गई, 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य पी डी सोनकर के साथ महाविद्यालय परिवार के डॉ. वंदना बोस, डॉ.आरके मिश्रा, डॉ.शशि कशयप, गजेन्द्र कश्यप, बलराज ताम्रकार,डॉ.भावना माहुले, डॉ. रमेश कुमार मेश्राम, डॉ.संजय परगनिहा, डॉ.रचना चौधरी, सुशेनो हियाल,  जैनेन्द्र पांडे, के के वर्मा, कु.अंकिता गिरपूंजे,कु. खुशबू शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही !

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *