किताब घोटालाः सरकारी पुस्तक को कबाड़ में बेचने पर CM का एक्शन, पाठ्य पुस्तक निगम के GM सस्पेंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी कान्फ्रेंस में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त निर्देश प्रशासनिक अफसरों को दिए थे। मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार को लेकर कड़ाई जमीनी स्तर पर भी उतनी ही सख्त नजर आ रही है। इसकी बानगी एक बार फिर सरकार की त्वरित कार्रवाई से दिखती है। बीते दिनों छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की नई किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला सामने आया था।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिलयारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई वर्ष 2024-25 सत्र की नई किताबें के कबाड़ में बेचे जाने की घटना सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को जांच के निर्देश दिए थे। जांच के बाद छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक (GM) राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर प्रेमप्रकाश शर्मा की प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


प्रेमप्रकाश शर्मा को मंत्रालय किया गया अटैच 

कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में कड़े तेवर दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने निलंबन की इस कार्यवाही से यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासनिक लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का मामला सामने आने पर इस घटना की जांच का दायित्व मुख्य सचिव के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी को देना यह स्पष्ट करता है कि इस राज्य में अब प्रशासनिक ढिलाई के दिन बीत चुके हैं। यदि किसी ने लापरवाही या भ्रष्टाचार किया तो उस पर कार्यवाही जरूर होगी। निलंबन अवधि में प्रेमप्रकाश शर्मा को महानदी भवन मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग में अटैच किया गया है।


गृह निर्माण मंडल के सहायक संपदा प्रबंधक निलंबित

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, प्रक्षेत्र-दुर्ग के सहायक संपदा प्रबंधक मुखीराम ध्रुवे को नकदी लेन-देन का मामला प्रकाश में आने पर आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक संपदा प्रबंधक मुखीराम ध्रुवे द्वारा अपने कार्यालय में हितग्राहियों के प्रकरण को रोककर नगदी लेन-देन की बात सामने आई थी। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सहायक संपदा प्रबंधक ध्रुवे को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ध्रुवे का मुख्यालय मुख्य संपदा अधिकारी, मुख्यालय नवा रायपुर नियत किया गया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *