सुबह-सुबह निगम की टीम ने अवैध कब्जा पर चलाए बुलडोजर

अतुल शर्मा

 भिलाई नगर निगम क्षेत्र के 100 से अधिक अवैध कब्जाधारियों पर निगम ने बुलडोजर चलाया. अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है.जोन 3 कर्बला मस्जिद कमेटी को साडा( विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण) के कार्यकाल में छोटी सी भूमि मस्जिद बनाने आबंटित की गई थी, लेकिन कमेटी ने लगभग 2.5 एकड़ भूमि पर दुकानें और मैरिज हाल और दुकानें बनाकर व्यावसायीकरण किया जा रहा था,जिसे ढहाने का काम पुलिस प्रशासन सहित भिलाई नगर निगम की तोड़ू दस्ता सुबह से कार्रवाई की गई।


भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त देवेश ध्रुव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि ऐसे अनाधिकृत कार्य करने वालों पर लगाम लगायी जा सके.भिलाई निगम के उपयुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि लंबे समय से है.जोन 3 कर्बला मस्जिद कमेटी को भिलाई निगम के द्वारा नोटिस दे रहे हैं, लेकिन इन्होंने अब तक खाली नहीं किया। इसीलिए आज हमें बलपूर्वक खाली करना पड़ा, इन लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर व्यवसाय कर रहे थे, लगातार हमें शिकायत मिल रही थी कि धार्मिक स्थल बनकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर ही हम लोगों ने आज अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है। नेशनल हाईवे के किनारे अवैध कब्जा कर दुकान बना लिए गए थे और कंडम गाड़ियां भी रखी गई थी। आवाजाही प्रभावित रहता है, इसके चलते ही अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला कर, गाड़ियों को जब्त कार्रवाई की जा रही है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अवैध निर्माण न करें नगर निगम कभी भी कार्रवाई कर सकता है।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *