भिलाई। सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा वृंदावन सभागृह मे सशक्त नारी अवार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम मे विविध क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया lकार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे l भवन एवं संनिर्माण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ नलिनी मढ़रिया, साधना शर्मा, अरुणा चौबे, उमा तिवारी, विजय वर्मा थे l मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि नारी सृष्टि की जननी है l महिलाएं आधी नही वरन पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करती है l आज महिलायें जीवन व समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे नई उपलब्धियों को स्पर्श कर रही है l वक्ता मंच के इस आयोजन के माध्यम से हम रायपुर व आसपास की कामयाब महिलाओं को सलाम करते है l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील सन्नी अग्रवाल ने छ ग शासन द्वारा महिलाओं, श्रमिकों एवं आम जनों हेतु संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी l अन्य अतिथियों ने खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, कला, संस्कृति व प्रशासन के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रही महिला प्रतिभाओ को सम्मानित होने पर बधाईयाँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम के दिव्यांग महिलाओं सविता निषाद एवं गिरिजा जलछत्री के सम्मान के दौरान उपस्थित जन समूह ने खड़े होकर इनके द्वारा जारी उत्कृष्ट कार्यो के प्रति सम्मान व्यक्त किया l सम्मान प्राप्त भिलाई की डॉक्टर बीना सिंह रागी ने आयोजन को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम के आरंभ मे संगीत शिक्षक विनय बोपचे के विद्यार्थियों ने शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी l आयोजन मे राजेश पराते, शुभम साहू, विवेक बेहरा, मनीष अवस्थी, नूपुर साहू, राजू छत्तिसगढ़िया, दुष्यंत साहू, कुलदीप चंदेल, अमन टंडन, प्रगति पराते, डॉ उमा स्वामी, पूर्नेश डडसेना सहित टीम वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा विगत 13 वर्षो से महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है l इस वर्ष सशक्त नारी की थीम पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत थे l भवन एवं संनिर्माण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ नलिनी मढ़रिया, साधना शर्मा, अरुणा चौबे, उमा तिवारी, विजय वर्मा थे l
मुख्य अतिथि अमरजीत भगत ने कहा कि नारी सृष्टि की जननी है l महिलाएं आधी नही वरन पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करती है l आज महिलायें जीवन व समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे नई उपलब्धियों को स्पर्श कर रही है l वक्ता मंच के इस आयोजन के माध्यम से हम रायपुर व आसपास की कामयाब महिलाओं को सलाम करते है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुशील सन्नी अग्रवाल ने छ ग शासन द्वारा महिलाओं, श्रमिकों एवं आम जनों हेतु संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी l अन्य अतिथियों ने खेल, पत्रकारिता, समाज सेवा, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, कला, संस्कृति व प्रशासन के क्षेत्र मे बेहतर कार्य कर रही महिला प्रतिभाओ को सम्मानित होने पर बधाईयाँ दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
कार्यक्रम के दिव्यांग महिलाओं सविता निषाद एवं गिरिजा जलछत्री के सम्मान के दौरान उपस्थित जन समूह ने खड़े होकर इनके द्वारा जारी उत्कृष्ट कार्यो के प्रति सम्मान व्यक्त किया l सम्मान प्राप्त भिलाई की डॉक्टर बीना सिंह रागी ने आयोजन को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम के आरंभ मे संगीत शिक्षक विनय बोपचे के विद्यार्थियों ने शानदार संगीत प्रस्तुतियां दी l
आयोजन मे राजेश पराते, शुभम साहू, विवेक बेहरा, मनीष अवस्थी, नूपुर साहू, राजू छत्तिसगढ़िया, दुष्यंत साहू, कुलदीप चंदेल, अमन टंडन, प्रगति पराते, डॉ उमा स्वामी, पूर्नेश डडसेना सहित टीम वक्ता मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे l अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी कि उनकी संस्था द्वारा विगत 13 वर्षो से महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है l इस वर्ष सशक्त नारी की थीम पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है l
Your email address will not be published. Required fields are marked *