रिसाली । रिसाली निगम क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से होने जा रहे शौचालय सड़क और नाली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। उन्होंने 3 घंटे तक वार्ड में भ्रमण किया और वार्ड वासियों से चर्चा की।बीस वर्ष पुराने और आज के रिसाली में बदलाव आया है। वर्तमान में नगर पालिक निगम रिसाली का ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां पर विकास कार्य नहीं हुआ है। दुर्ग ग्रामीण विधायक कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यह बातें कहीं।गृहमंत्री ने लगभग 3 घंटे तक अलग-अलग वार्डो का भ्रमण किया। पूजा अर्चना कर मंत्री ने शौचालय निर्माण के लिए नींव खोदा। वहीं नारियल तोड़ सीसी रोड, नाली और मंच शेड निर्माण के लिए शिलालेख का अनावरण किया। इस दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनुप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश सिंह डाॅ. सीमा साहू, विलास राव बोरकर, टिकम साहू, विनय नेताम, जमुना ठाकुर आदि उपस्थित थे।भूमिपूजन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि जहां-जहां वे भूमिपूजन कर रहे है नागरिकों से सुझाव भी मिल रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कराने के बाद जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कराए और प्राथमिकता तय कर उसे शासन के पास भेजे। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया जाएगा।वार्ड 30 मिल पारा में भूमिपूजन अवसर पर पार्षद अनुप डे ने मंत्री का स्वागत फटाका फोड़ और गमछा भेंट कर किया। पार्षद ने मुख्य अतिथि को मिलेट से तैयार की गई मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किया। वहीं मंत्री ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए मिठाई को अपने हाॅथों से बच्चों को वितरित किया।
रिसाली । रिसाली निगम क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से होने जा रहे शौचालय सड़क और नाली के निर्माण कार्य का भूमि पूजन दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। उन्होंने 3 घंटे तक वार्ड में भ्रमण किया और वार्ड वासियों से चर्चा की।
बीस वर्ष पुराने और आज के रिसाली में बदलाव आया है। वर्तमान में नगर पालिक निगम रिसाली का ऐसा कोई वार्ड नहीं है जहां पर विकास कार्य नहीं हुआ है। दुर्ग ग्रामीण विधायक कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यह बातें कहीं।
गृहमंत्री ने लगभग 3 घंटे तक अलग-अलग वार्डो का भ्रमण किया। पूजा अर्चना कर मंत्री ने शौचालय निर्माण के लिए नींव खोदा। वहीं नारियल तोड़ सीसी रोड, नाली और मंच शेड निर्माण के लिए शिलालेख का अनावरण किया। इस दौरान महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनुप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, चन्द्रप्रकाश सिंह डाॅ. सीमा साहू, विलास राव बोरकर, टिकम साहू, विनय नेताम, जमुना ठाकुर आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन के दौरान गृहमंत्री ने कहा कि जहां-जहां वे भूमिपूजन कर रहे है नागरिकों से सुझाव भी मिल रहे है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कराने के बाद जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कराए और प्राथमिकता तय कर उसे शासन के पास भेजे। उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास किया जाएगा।
वार्ड 30 मिल पारा में भूमिपूजन अवसर पर पार्षद अनुप डे ने मंत्री का स्वागत फटाका फोड़ और गमछा भेंट कर किया। पार्षद ने मुख्य अतिथि को मिलेट से तैयार की गई मिठाई उपहार स्वरूप भेंट किया। वहीं मंत्री ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए मिठाई को अपने हाॅथों से बच्चों को वितरित किया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *