सतनामी मित्र मंडल भिलाई नगर द्वारा, डॉ ए.डी. बनर्जी का सैक्टर 6 सतनाम भवन में किया गया स्वागत, पिछले 30 सालो तक बीएसपी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में दिए सेवा

भिलाई । सतनामी मित्र मंडल भिलाई नगर द्वारा डॉ ए.डी. बनर्जी का सैक्टर 6 सतनाम भवन में स्वागत किया गया। उन्होंने पिछले 30 सालो तक बीएसपी अस्पताल में डॉक्टर के रूप में सेवा दी। इस अवसर पर समाज के लोगों ने श्रीफल और साल भेट कर स्वागत किया और पिछले कई वर्षों से निरंतर कोविड के समय सेवाएं दे रहे थे।

भिलाई के सेक्टर 9 के बीएसपी अस्पताल  में डॉ ए.डी बनर्जी पिछले कई वर्षों से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे थे। डॉ बनर्जी के रिटायर होने से पूर्व सतनामी मित्र मंडल भिलाई नगर के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोशिश हमारी यही रहती है कि निस्वार्थ भाव से लोगों को सेवा करतें रहे। सेवा कार्य को निरंतर आगे भी जारी रखा जाएगा।उन्होंने कहा की सेवा करने की जितनी क्षमता थी इससे अधिक करने की कोशिश की। कोरोना काल में रात दिन 24 घंटा जगना पड़ता था उस वक्त भी सेवा कार्य को निरंतर जारी रखा गया। 

मुझे बहुत खुशी हो रही है  कि मैं समाज के लिए जितना बन सके और करूं समाज के हित में मैं कहना चाहता हूं कि गुरु घासीदास जी के जो बातें हैं शिक्षा है उस पर चले तो समाज का ही नहीं पूरा संसार का भला होगा। सतनामी मित्र मंडल भिलाई नगर के अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. ए.डी बनर्जी भीलायंस की शान है मानव सेवा की पहचान है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *