लखनलाल साहू ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप , मुख्यमंत्री से की शिकायत, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग। इंडियन हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटलिटी  कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली के संचालक लखनलाल साहू द्वारा दुर्ग जिले के शासकीय अस्पतालों में जिम्मेदार चिकित्सकों के संरक्षण पर बड़ा भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया गया है।जिसे लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को जानकारी देते हुए। 

बताया गया की इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री के अलावा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को चिकित्सकों के नामों का उल्लेख कर शिकायती पत्र प्रेषित किया है और दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है।  

इंडियन हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटलिटी कोऑपरेटिव लिमिटेड के संचालक लखनलाल साहू ने कहा कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। यहां मरीजों के स्वास्थ्य के साथ चिकित्सकों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने करोड़ों रुपए आवंटित किए जा रहे हैं, लेकिन यहां के जिम्मेदार चिकित्सक  अपने निजी स्वार्थ के लिए ।

गुणवत्ताविहीन मेडिकल उपकरणों की खरीदी कर भ्रष्टाचार तो कर ही रहे हैं साथ ही शासन को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रहे हैं। जिससे जिले के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्ग जिला अस्पताल में भराशाही किसी से छिपाए नहीं छिपी है। 

यहां बिना राशि भेंट किए मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है। जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। बावजूद आज तक ऐसे चिकित्सक अस्पताल मैं जमे हुए हैं। जिससे अस्पताल की व्यवस्था खराब हो रही है। साहू ने कहा कि शासकीय अस्पतालों के भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्थाओं को पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है । 

अगर शिकायतों पर शासन प्रशासन द्वारा  जिम्मेदार चिकित्सकों के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो इंडियन हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटलिटी कोआपरेटिव लिमिटेड पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों के साथ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *