दुर्ग । वार्ड 52 में इन दिनों गंदगी का अंबार है वर्दवासी गंदगी में जीवन जीने को मजबूर है वार्ड पार्षद से कई बार शिकायत की गई लेकिन वार्ड वासियों को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ।घूम घूम कर वार्डो की स्थिति परिस्थि जानकर वार्डो की दुर्दशा पर नगर निगम पर ही स्वालिया निशान लगाने वाले नेता प्रतिपक्ष वा वार्ड 52के पार्षद अजय वर्मा के वार्ड में स्वयं इतनी गंदगी है । की वार्ड के लोग परेशान हो चुके है वार्ड में चारो तरफ गंदगी और बदबू का आलम है हालिया स्थिति यह है की वार्ड की नालिया पूरी तरह से भर चुकी है और भरी हुई नालियों से पानी सेप्टिक टैंक के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुंच रहा है जिस से वार्ड के लोग काफी परेशान है वार्ड वासियों का कहना है की स्थिति पूरे साल ऐसी ही रहती है । वर्तमान में बारिश के पानी के जमाव के कारण बड़ी मात्रा में वार्डो में पानी का जमाव हो रहा है । जिस से मलेरिया वा डेंगू जेसी बीमारी होने की संभावना बढ़ रही है वार्ड के पार्षद से वार्ड वासियों ने कई बार शिकायत की है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है कार्य शून्य है ।
दुर्ग । वार्ड 52 में इन दिनों गंदगी का अंबार है वर्दवासी गंदगी में जीवन जीने को मजबूर है वार्ड पार्षद से कई बार शिकायत की गई लेकिन वार्ड वासियों को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है ।
घूम घूम कर वार्डो की स्थिति परिस्थि जानकर वार्डो की दुर्दशा पर नगर निगम पर ही स्वालिया निशान लगाने वाले नेता प्रतिपक्ष वा वार्ड 52के पार्षद अजय वर्मा के वार्ड में स्वयं इतनी गंदगी है । की वार्ड के लोग परेशान हो चुके है वार्ड में चारो तरफ गंदगी और बदबू का आलम है हालिया स्थिति यह है
की वार्ड की नालिया पूरी तरह से भर चुकी है और भरी हुई नालियों से पानी सेप्टिक टैंक के माध्यम से लोगो के घरों तक पहुंच रहा है जिस से वार्ड के लोग काफी परेशान है वार्ड वासियों का कहना है की स्थिति पूरे साल ऐसी ही रहती है ।
वर्तमान में बारिश के पानी के जमाव के कारण बड़ी मात्रा में वार्डो में पानी का जमाव हो रहा है । जिस से मलेरिया वा डेंगू जेसी बीमारी होने की संभावना बढ़ रही है वार्ड के पार्षद से वार्ड वासियों ने कई बार शिकायत की है लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है कार्य शून्य है ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *