एसपीए रोड सेक्टर 5 उद्यान में किया गया पौधारोपण, आदर्श उद्यान में बृहद रूप से विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार पौधों का किया गया रोपण , पौधारोपण करने के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से देखरेख और उसकी सुरक्षा का लिया संकल्प

भिलाई । महापौर नीरज पाल के वार्ड सेक्टर 5 एसपीए रोड स्थित आदर्श उद्यान में पंकज पाल के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं और महिलाओं द्वारा वृहद रूप से पौधारोपण किया गया। पौधारोपण करने के उपरांत सभी ने सामूहिक रूप से पौधों के पेड़ बनते तक उनकी देखरेख और सुरक्षा करने का संकल्प लिया।

हरेली और सावन सोमवार के दूसरे सप्ताह महापौर नीरज पाल के सेक्टर 5 स्थित वार्ड एसपीए रोड आदर्श उद्यान में बृहद रूप से विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण करने को लेकर वार्ड की महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 

पंकज पाल के नेतृत्व में हुए पौधारोपण में  आदर्श उद्यान में सभी ने क्रमश विभिन्न प्रजातियों के फलदार और छायादार पौधे रोपे। पौधों को पनपने पौधारोपण के दौरान काली मिट्टी और खाद भी डाला गया। पूरे आदर्श उद्यान में पौधे रोपे गए पौधारोपण करने पंकज पाल द्वारा व्यापक रूप से तैयारियां की गई थी इस आयोजन में वार्ड के युवाओं और महिलाओं की अहम भागीदारी रही। 

पंकज पाल ने पीपल का पौधा लगया। और उसके पनपने तक पौधे की देखरेख का संकल्प लिया। हरेली के अवसर पर किए गए पौधारोपण की जानकारी आयोजक पंकज पाल ने दी। बहरहाल महापौर नीरज पाल के वार्ड के लोगों का यह प्रयास सराहनीय है। पौधारोपण के दौरान उपस्थित सभी ने एकमत से अन्य स्थानों पर पौधा लगाने और पौधारोपण को लेकर दूसरों को जागरूक करने की बातें कहीं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *