भिलाई । छत्तीसगढ़ की पर्यावरण प्रेमी संस्था आर्टकॉम के अभियान हर आँगन एक पेड़ एवं रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में 101 पौधों का रोपण श्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड यौगिक सेंटर नागपुरा मे किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने व्यक्तत्व में छत्तीसगढ़ की जनता को हरेली की बधाई देते हुए जन जन के स्वास्थ्य एवं सम्पन्न होने की कामना की। साथ आर्टकॉम के अभियान हर आँगन एक पेड़ की तारीफ करते हुए कहा कि सभी छत्तीसगढ़ वासियों को परिवारजनों के जन्म के अवसर पर एवं हमारे सभी पुर्वजो के नाम पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था आर्टकॉम हर आँगन एक पेड़ एवम श्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड यौगिक सेंटर नाम से टी शर्ट लॉंच किया l रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश श्रीवास्त ने वृक्षारोपण को महत्व देते हुए अपने नये पद और अपने नये नैचरोपैथी महाविद्यालय में साँसद विजय बघेल जी की उपस्थिति में किये गए वृक्षारोपण को शुभ बताया l पौधारोपण के जानकारी डॉ रमेश श्रीवास्तव और भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने दी।निशु पाण्डेय ने कहा कि हमारे अभियान का यह पाँचवा वर्ष है। आज तक हम पौधों को लगाना और बांटना मिलाकर 52401 तक कि संख्या तक पहुचे है। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि जिस तेजी से पेड़ कट रहे हैं उस तेजी से वृक्षारोपण नहीं हो पा रहा है लोग कार खड़ी करने के लिए वृक्ष खोजते हैं ।मगर पौधे लगाने की बात कभी नहीं सोचते। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिले के आयुक्त महादेव कावरे भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया व श्रीमती तुलसी साहु साँसद पीएसओ लीलेश सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,करमजीत सिंह ,मदन सेन सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भिलाई । छत्तीसगढ़ की पर्यावरण प्रेमी संस्था आर्टकॉम के अभियान हर आँगन एक पेड़ एवं रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में 101 पौधों का रोपण श्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड यौगिक सेंटर नागपुरा मे किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सांसद विजय बघेल ने अपने व्यक्तत्व में छत्तीसगढ़ की जनता को हरेली की बधाई देते हुए जन जन के स्वास्थ्य एवं सम्पन्न होने की कामना की। साथ आर्टकॉम के अभियान हर आँगन एक पेड़ की तारीफ करते हुए कहा कि सभी छत्तीसगढ़ वासियों को परिवारजनों के जन्म के अवसर पर एवं हमारे सभी पुर्वजो के नाम पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए। इसके पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था आर्टकॉम हर आँगन एक पेड़ एवम श्री महावीर कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड यौगिक सेंटर नाम से टी शर्ट लॉंच किया l
रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश श्रीवास्त ने वृक्षारोपण को महत्व देते हुए अपने नये पद और अपने नये नैचरोपैथी महाविद्यालय में साँसद विजय बघेल जी की उपस्थिति में किये गए वृक्षारोपण को शुभ बताया l पौधारोपण के जानकारी डॉ रमेश श्रीवास्तव और भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने दी।
निशु पाण्डेय ने कहा कि हमारे अभियान का यह पाँचवा वर्ष है। आज तक हम पौधों को लगाना और बांटना मिलाकर 52401 तक कि संख्या तक पहुचे है। भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि जिस तेजी से पेड़ कट रहे हैं उस तेजी से वृक्षारोपण नहीं हो पा रहा है लोग कार खड़ी करने के लिए वृक्ष खोजते हैं ।
मगर पौधे लगाने की बात कभी नहीं सोचते। पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिले के आयुक्त महादेव कावरे भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश ब्रिजपुरिया व श्रीमती तुलसी साहु साँसद पीएसओ लीलेश सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,करमजीत सिंह ,मदन सेन सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *