अंतर जिला चोर सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 लाख रुपये की मशरुका किया गया जप्त, रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

भिलाई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली सोसायटी में अनाज (चावल) एवं खाद चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा ।वही  ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार  चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। आरोपी के कब्जे से चावल, कृषि खाद एवं घटना में प्रयुक्त टाटा डीआई कीमती करीबन 9 लाख की मशरूका बरामद किया गया।

दुर्ग जिले में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय वितरण प्रणाली दुकानों में खाद एवं चावल चोरी, नकबजनी की घटनाएँ घटित हो रही थी । जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा  द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने हेतु निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में थानों एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर पतासाजी हेतु लगाया गया था।

 घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर उनका विस्तृत रूप से अवलोकन किया गया। जिसके परिणामस्वरूप घटना के समय लिये गये फूटेज में एक संदिग्ध वाहन टाटा माजदा की पहचान सुनिश्चित कर वाहन का पहचान कर लगभग 50 किलोमीटर के अंतर्गत लगे हुये 100 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। 

जिससे आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये वाहन से संबंधित सूचनाएं प्राप्त हुई। एवं वाहन के जाने मार्ग का पीछा कर टीम राजनांदगांव पहुँची। जहाँ पता चला कि इस तरह की घटना पूर्व में अजय जैन एवं उसके साथियों के द्वारा की गई थी। सीसीटीवी में दिखे वाहन में वाहन स्वामी अजय जैन की पत्नी के नाम होना पता चला। 

टीम द्वारा अजय जैन की तलाश की जा रही थी उसके घर के आसपास भी रेकी की जा रही थी लेकिन डोंगरगॉव थाने से सूचना मिली कि राजनांदगाँव क्षेत्र में चावल, खाद की चोरी कर अपने साथियों के साथ अजय जैन अर्जुनी की तरफ आ रहे थे जिसमें अजय जैन फरार हो गया है एवं उसके अन्य साथी माल के साथ पकड़े गये है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *