भिलाई । मोर मकान मोर आस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निगम मुख्यालय परिसर में 83 लोगों को लाटरी पद्धति से मकान आवंटित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर नीरज पाल उपस्थित हुए। किराएदार में निवासरत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने हैं। निगम के विभिन्न क्षेत्रों में मोर मकान मोर आस के तहत मकानों का निर्माण किया गया है। मकानों के आवंटन के लिए काफी लंबे वक्त से निगम मुख्यालय में प्रक्रिया जारी है सैकड़ों लोगों ने मकान को लेकर निगम में आवेदन जमा किए हैं। मापदंडों को पूरा करें हितग्राहियों के लिए आवास आवंटन की प्रक्रिया गुरुवार को की गई। पूरी पारदर्शिता से हुई प्रक्रिया में मापदंडों में खरे उतरे 83 लोगों को लाटरी पद्धति से लाटरी निकालकर मकान आवंटित किए गए। मकानों को पाकर हितग्राहियों के चेहरों में खुशी देखने को मिली। जिन हितग्राहियों ने मापदंडों को पूरा नहीं किया है ।उनको मकानों का आवंटन करने को लेकर आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महापौर नीरज पाल ने वार्ड 10 संत रविदास नगर के दिव्यांग बुधराम को ट्राई साइकिल भी प्रदान की दिव्यांग बुधराम द्वारा ट्राईसाईकिल के लिए नगर निगम भिलाई में आवेदन किया गया था जिन्हें आज ट्राई साइकिल दी गई। मोर मकान मोर आस को लेकर महापौर नीरज पाल ने जानकारी दी।जिन हितग्राहियों ने मकानों को लेकर निगम मुख्यालय में आवेदन तो जमा किया है लेकिन जिन्हें मकानों का आवंटन नहीं किया जा सका है उन्हें मापदंडों को पूरा करने के उपरांत लाटरी पद्धति से मकानों का आवंटन किया जाएगा। हितग्राहियों के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों आवासों का निर्माण कराया गया है।
भिलाई । मोर मकान मोर आस प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निगम मुख्यालय परिसर में 83 लोगों को लाटरी पद्धति से मकान आवंटित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर नीरज पाल उपस्थित हुए। किराएदार में निवासरत परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने हैं।
निगम के विभिन्न क्षेत्रों में मोर मकान मोर आस के तहत मकानों का निर्माण किया गया है। मकानों के आवंटन के लिए काफी लंबे वक्त से निगम मुख्यालय में प्रक्रिया जारी है सैकड़ों लोगों ने मकान को लेकर निगम में आवेदन जमा किए हैं। मापदंडों को पूरा करें हितग्राहियों के लिए आवास आवंटन की प्रक्रिया गुरुवार को की गई।
पूरी पारदर्शिता से हुई प्रक्रिया में मापदंडों में खरे उतरे 83 लोगों को लाटरी पद्धति से लाटरी निकालकर मकान आवंटित किए गए। मकानों को पाकर हितग्राहियों के चेहरों में खुशी देखने को मिली। जिन हितग्राहियों ने मापदंडों को पूरा नहीं किया है ।
उनको मकानों का आवंटन करने को लेकर आगे भी प्रक्रिया जारी रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महापौर नीरज पाल ने वार्ड 10 संत रविदास नगर के दिव्यांग बुधराम को ट्राई साइकिल भी प्रदान की दिव्यांग बुधराम द्वारा ट्राईसाईकिल के लिए नगर निगम भिलाई में आवेदन किया गया था जिन्हें आज ट्राई साइकिल दी गई। मोर मकान मोर आस को लेकर महापौर नीरज पाल ने जानकारी दी।
जिन हितग्राहियों ने मकानों को लेकर निगम मुख्यालय में आवेदन तो जमा किया है लेकिन जिन्हें मकानों का आवंटन नहीं किया जा सका है उन्हें मापदंडों को पूरा करने के उपरांत लाटरी पद्धति से मकानों का आवंटन किया जाएगा। हितग्राहियों के लिए नगर निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों आवासों का निर्माण कराया गया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *