आकाश गंगा सुपेला में नाली निर्माण की हुई शुरुवात, नाली से पानी निकासी की समस्या का होगा समाधान, अब नालियों में नहीं पनपेंगे मच्छरों के लारवा

भिलाई । नगर निगम भिलाई द्वारा आकाश गंगा सुपेला में नई नालियों के निर्माण कार्य शुरू किया गया है। नालियों के निर्माण होने से नाली से पानी निकासी की समस्या का समाधान होगा। और नालियों में मच्छरों के लारवा भी नहीं पनपेंगे।नगर निगम प्रशासन द्वारा बरसात में वादियों के निर्माण कार्य को शुरू किया गया है।

स्कूल शुरुआत आकाश गंगा सुपेला से की गई है। मापदंडों पर खरी नहीं उतरने की वजह से पुरानी नालियों में गंदे पानी की निकासी बाधित रहती थी नालियों में हर वक्त पानी भरा रहता था जिसमें मच्छर पनपते थे। 

निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने और जलजमाव की स्थिति बनने से रोकने आकाश गंगा सुपेला में नालियों का निर्माण किया जा रहा है। नालियों के लगातार जाम रहने की वजह से आकाश गंगा सुपेला में स्थिति बदतर हो चुकी थी जिसके लिए काफी हद तक यहां के छोटे-बड़े होटल संचालक ठेले खोमचे  वाले भी जिम्मेदार हैं। निर्माण कार्य की जानकारी नगर निगम के पीआरओ पी सरवा ने दी।

गौरतलब है कि आकाश गंगा सुपेला सहित शहर के प्रमुख बाजारों में नालियों के ऊपर भी पक्का निर्माण कार्य कर लिया गया है जिसे गंदे पानी की निकासी बाधित होती है और बरसात गिरने पर जलजमाव की स्थिति बनती है। दुकानदारों द्वारा नालियों में किए गए। 

कब्जे को हटाने निगम प्रशासन द्वारा अभियान तो शुरू किया गया था लेकिन बीच में ही इसे बंद कर दिया गया। शहर से गंदे पानी की निकासी को बेहतर बनाने नालियों में हुए अवैध निर्माणों को सबसे पहले हटाए जाने की जरूरत है जिस पर नगर निगम प्रशासन शुरू से ही खानापूर्ति करता चला आ रहा है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *