दुर्ग । प्रगतिशील किसान संगठन के वरिष्ठ जनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को हो रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया । प्रगतिशील किसान संगठन के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।किसान संगठन के अध्यक्ष आई के वर्मा और राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के चलते किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है।पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में किसानों के लिए काफी वादे किए गए थे लेकिन उसमें से कुछ वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है साथ ही राजीव न्याय योजना के संबंध में भी जानकारियां दी गई ।
दुर्ग । प्रगतिशील किसान संगठन के वरिष्ठ जनों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों को हो रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया । प्रगतिशील किसान संगठन के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
किसान संगठन के अध्यक्ष आई के वर्मा और राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के चलते किसानों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है।
पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र में किसानों के लिए काफी वादे किए गए थे लेकिन उसमें से कुछ वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया है साथ ही राजीव न्याय योजना के संबंध में भी जानकारियां दी गई ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *