12 जुलाई 2009 को नक्सली मुठभेड़ में जवान हुए शहीद, शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा रहे उपस्थित

भिलाई । 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाडा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान अमित नायक को श्रद्धांजलि देने छावनी थाना परिसर स्थित शहीद की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने बस्तर के दरभा में नक्सलियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हुए मयंक ध्रुव की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

शहीद पुलिस अधीक्षक वीके चौबे के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के मदन वाडा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जवान अमित नायक 12 जुलाई 2009 को शहीद हो गए थे। अमित नायक को श्रद्धांजलि देने  प्रत्येक वर्ष छावनी थाना परिसर स्थित  उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष भी आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित हुए। यहां उन्होंने शहीद अमित नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात बस्तर के दरबार में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान मयंक ध्रुव की प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक ने किया। 

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शहीद अमित नायक के परिजनों से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने शहीद अमित नायक की माताजी और धर्मपत्नी का सम्मान किया। और शहीदों के योगदान को अमर बताया। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

शहीद अमित नायक की प्रतिमा की देखरेख और आसपास विशाल रूप से पौधारोपण करने वाले श्रद्धांजलि सभा के आयोजक छावनी थाने में पदस्थ सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक यादव ने अमित के साथ बिताए हुए पलों और आयोजन की जानकारी दी। 

श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनंत साहू सीएसपी छावनी आशीष बंछोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *