सांसद विजय बघेल को बनाया गया संयोजक, सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना, सांसद विजय बघेल का बयान आया सामने

दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल को साल के आखिरी में होने वाले हैं,छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है । जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजय बघेल पर निशाना साधते हुए कहा था, कि विजय बघेल मूलत: कांग्रेसी हैं। 

कांग्रेस से ही को बीजेपी में गए थे । तो अब बीजेपी कांग्रेसी विचारधारा वाले व्यक्ति से घोषणा पत्र बनवाएगी  जिस पर आक्रामक रुख अपनाते हुए दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर पलटवार किया है ।

लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मूल आदत है । जो व्यक्ति अपने पार्टी के नेताओं का सम्मान नहीं कर सकता । वह तो विपक्ष के बारे में बोलेंगे ही उनको क्या तकलीफ है । भाजपा किसको घोषणा पत्र का संयोजक बनाती है या नहीं बनाती हैं हां मैं बना हूं मुझे पार्टी ने संयोजक बनाया है । 

पार्टी के शीर्ष नेताओं का आशीर्वाद है और मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ऋणी रहूंगा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मैं सवाल करना चाहता हूं, मेरा इतिहास बता रहे हैं कि मैं क्या था क्या करता था,किस पार्टी से आया हूं । 

लेकिन मैं इनका इतिहास खोलू जब मैं 1987 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, तब मैंने भूपेश बघेल को महामंत्री बनाया था इसे ही कहते हैं, तकदीर मेहरबान तो गधा पहलवान.2008 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर कमल छाप पर जनता के आशीर्वाद से मैंने भूपेश बघेल को चुनाव में हराया था । फिर आ जाइए लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा सांसद के चुनाव में ही मैंने पाटन से 23 हज़ार वोटों से लीड की थी ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह ना भूले मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव में पाटन का चुनाव 23 हजार वोटों से हारे हैं । 

आपको बता दें कि विजय बघेल को विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोकसभा सांसद विजय बघेल आपस में रिश्तेदारी में चाचा और भतीजे लगते हैं ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *