विश्व हिंदू परिषद के पूर्ण हुए 60 वर्ष, कार्यकर्ता द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन, अंजोरा चौकी में हुए विवाद को सुलझाया

भिलाई । विश्व हिंदू परिषद अपना 60 साल पूरा करने के उपलक्ष्य पर आज विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने समीक्षा बैठक की, उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए कार्य पद्धति को कार्यकर्ताओं को समझाया गया । 

विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल में पिछले दिनों अंजोरा चौकी में हुए विवाद के बाद अब विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सहित पदाधिकारी ने मीडिया के सामने आज अपनी बात रखी विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा ने कहा कि बजरंग दल के प्रांत संयोजक पिछले डेढ़ वर्षों से ऋषि मिश्रा है जबकि रतन यादव को इस पद से पहले ही मुक्त किया जा चुका है। 

वही अंजोरा चौकी में हुई घटना के बाद रतन यादव सहित रवि निगम, कमल साव, रवि सारथी को अनुशासनहींता के लिए संगठन से निष्काषित कर दिया गया है।

प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि बजरंग दल में आयुसीमा भी 40 वर्ष से ज्यादा की उम्र पूरी होने के बाद रतन यादव को डेढ़ साल पहले ही उन्हें पदमुक्त कर दिया गया था। 

वही पिछले दिनों अंजोरा चौकी में हुए विवाद के बाद उन्हें संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समाज को जोड़ने चालू करने का कार्य करता है ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति संगठन के खिलाफ कार्य करेगा तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *