भिलाई । भिलाई के एक निजी होटल में 11 जुलाई को माइंड रीडिंग, मोटिवेशनल स्पीकर और मैजिशियन सुहानी शाह आ रही हैं। जिसे लेकर भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह को वो भिलाई नहीं आने देंगे। इसके लिए उन्होंने शहर में सुहानी शाह गो बैक के पोस्टर भी लगाए हैं।भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह का 11 जुलाई को भिलाई में शो होना है। आरोप है सुहानी ने पूरे देश में भगवा पं. धीरेंद्र शास्त्री का मजाक बनाया। इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावना आहत हुई है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए।इसके अलावा बजरंग दल और भाजयुमो ने मिलकर गो बैक सुहानी के पोस्टर भी लगाए हैं। इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों का भी समर्थन है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद भिलाई के लोग सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करेंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि हिंदुओं की भावना को आहत करने पर उन्हें किस तरह से विरोध का सामना करना पड़ेगा।
भिलाई । भिलाई के एक निजी होटल में 11 जुलाई को
माइंड रीडिंग, मोटिवेशनल स्पीकर और मैजिशियन सुहानी शाह आ रही हैं। जिसे लेकर भाजयुमो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाने वाली सुहानी शाह को वो भिलाई नहीं आने देंगे। इसके लिए उन्होंने शहर में सुहानी शाह गो बैक के पोस्टर भी लगाए हैं।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने बताया कि सुहानी शाह का 11 जुलाई को भिलाई में शो होना है। आरोप है सुहानी ने पूरे देश में भगवा पं. धीरेंद्र शास्त्री का मजाक बनाया। इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावना आहत हुई है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि इस कार्यक्रम को रद्द किया जाए।
इसके अलावा बजरंग दल और भाजयुमो ने मिलकर गो बैक सुहानी के पोस्टर भी लगाए हैं। इस विरोध में सभी हिंदू संगठन के लोगों का भी समर्थन है। ऐसा कहा जा रहा है कि यदि यह कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद भिलाई के लोग सुहानी शाह को काला झंडा दिखाकर उसका विरोध करेंगे। इससे उन्हें पता चलेगा कि हिंदुओं की भावना को आहत करने पर उन्हें किस तरह से विरोध का सामना करना पड़ेगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *