भिलाई । कैंप, खुर्सीपार और अन्य क्षेत्रों के सहारा निवेशकों की बैठक कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के अध्यक्ष सुमनशील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रकम वापसी को लेकर अब तक किए गए प्रयासों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसी तरह की पहल नहीं किए जाने पर अगस्त में दिल्ली जाने का निर्णय लिया गया।रकम दोगुना तीन गुना होने के लालच में भिलाई शहर सहित सभी प्रदेशों जिलों से लोगों द्वारा सहारा के एजेंटों के माध्यम से सहारा में पैसा इन्वेस्ट कराया गया था। निर्धारित अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात भी निवेशकों के हाथ रकम नहीं लगी। रकम वापसी को लेकर सहारा एजेंटों द्वारा निवेशकों को लगातार वर्षों से गुमराह किया जाता रहा। सहारा निवेशकों से जो एजेंट रकम लेते रहे उनकी तो चल निकली लेकिन निवेशक अब न घर के रहे और ना घाट के। रकम वापसी को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी संस्था को पत्र प्राप्त हुआ है। बावजूद इसके रकम वापसी को लेकर अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। सहारा से रकम वापसी को लेकर संगठन के अध्यक्ष सुमन शील की अध्यक्षता में सहारा निवेशकों की बैठक हुई। बैठक में रकम वापसी को लेकर हर तरह का संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अगस्त में दिल्ली जाने पर भी सहमति बनी। बैठक की जानकारी कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के अध्यक्ष सुमन शील ने दी। गौरतलब है कि सहारा में अधिक लाभ के चक्कर में निवेश करें अधिकांश लोग निम्न वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। जिन्होंने एजेंटों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपनी समस्त जमा पूंजी सहारा में लगा दी। अब रकम वापसी को लेकर निवेशकों के साथ छल किया जा रहा है। इसे लेकर ना तो केंद्र सरकार गंभीर है और ना ही राज्य सरकार।
भिलाई । कैंप, खुर्सीपार और अन्य क्षेत्रों के सहारा निवेशकों की बैठक कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के अध्यक्ष सुमनशील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में रकम वापसी को लेकर अब तक किए गए प्रयासों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।
राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसी तरह की पहल नहीं किए जाने पर अगस्त में दिल्ली जाने का निर्णय लिया गया।
रकम दोगुना तीन गुना होने के लालच में भिलाई शहर सहित सभी प्रदेशों जिलों से लोगों द्वारा सहारा के एजेंटों के माध्यम से सहारा में पैसा इन्वेस्ट कराया गया था। निर्धारित अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात भी निवेशकों के हाथ रकम नहीं लगी।
रकम वापसी को लेकर सहारा एजेंटों द्वारा निवेशकों को लगातार वर्षों से गुमराह किया जाता रहा। सहारा निवेशकों से जो एजेंट रकम लेते रहे उनकी तो चल निकली लेकिन निवेशक अब न घर के रहे और ना घाट के। रकम वापसी को लेकर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी संस्था को पत्र प्राप्त हुआ है। बावजूद इसके रकम वापसी को लेकर अब तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई। सहारा से रकम वापसी को लेकर संगठन के अध्यक्ष सुमन शील की अध्यक्षता में सहारा निवेशकों की बैठक हुई।
बैठक में रकम वापसी को लेकर हर तरह का संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अगस्त में दिल्ली जाने पर भी सहमति बनी। बैठक की जानकारी कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के अध्यक्ष सुमन शील ने दी। गौरतलब है कि सहारा में अधिक लाभ के चक्कर में निवेश करें अधिकांश लोग निम्न वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।
जिन्होंने एजेंटों की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर अपनी समस्त जमा पूंजी सहारा में लगा दी। अब रकम वापसी को लेकर निवेशकों के साथ छल किया जा रहा है। इसे लेकर ना तो केंद्र सरकार गंभीर है और ना ही राज्य सरकार।
Your email address will not be published. Required fields are marked *