भिलाई । नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की बैठक लेकर वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। भिलाई शहर में हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 9 जुलाई से होगी।नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शहर में सघन पौधारोपण करने को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली। 9 जुलाई से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। वृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन करते हुए सभी जोन क्षेत्रों में गड्ढे करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष 10000 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल परिसर, थाना परिसर, कॉलोनियों स्कूल परिसर, सड़क किनारे, उद्यानों में एवं रिक्त स्थानों आदि का चयन पौधारोपण के लिए किया गया है। नेशनल हाईवे के किनारे तथा सड़क किनारे एक थीम में प्लांटेशन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सारवा ने दी। नगर पालिक निगम भिलाई ने शहरवासियों से अपील कि है कि 9 जुलाई को रिक्त स्थानों पर पौधारोपण कर शहर में हरियाली लाने का प्रयास करें। इसके अलावा बैठक में आयुक्त ने वेंडिंग जोन की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की जानकारी, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सड़कों की मरम्मत की जानकारी, अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण आदि के संबंध में अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।
भिलाई । नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों की बैठक लेकर वृक्षारोपण की तैयारियों को लेकर निर्देश दिए हैं। भिलाई शहर में हरियाली लाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत 9 जुलाई से होगी।
नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने शहर में सघन पौधारोपण करने को लेकर निगम अधिकारियों की बैठक ली। 9 जुलाई से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पौधारोपण अभियान शुरू किया जाएगा। वृक्षारोपण के लिए स्थल का चयन करते हुए सभी जोन क्षेत्रों में गड्ढे करना प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष 10000 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पताल परिसर, थाना परिसर, कॉलोनियों स्कूल परिसर, सड़क किनारे, उद्यानों में एवं रिक्त स्थानों आदि का चयन पौधारोपण के लिए किया गया है। नेशनल हाईवे के किनारे तथा सड़क किनारे एक थीम में प्लांटेशन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सारवा ने दी। नगर पालिक निगम भिलाई ने शहरवासियों से अपील कि है कि 9 जुलाई को रिक्त स्थानों पर पौधारोपण कर शहर में हरियाली लाने का प्रयास करें।
इसके अलावा बैठक में आयुक्त ने वेंडिंग जोन की प्रगति, स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय की जानकारी, मुख्यमंत्री मितान योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, सड़कों की मरम्मत की जानकारी, अनाधिकृत विकास के नियमितीकरण आदि के संबंध में अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।
Your email address will not be published. Required fields are marked *