रात्रि के समय चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप लूट की घटना को दिया अंजाम , सुपेला पुलिस ने लूट के आरोपीयों को 18 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

भिलाई । सुपेला थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता से लूट के 2 आरोपियों को घटना के 18 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से सोने की अंगूठी बाली मोबाइल और मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। आरोपियों ने रात्रि के समय चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया था।

अटल आवास जवाहरनगर निवासी प्रार्थी दीपक कुमार देशलहरे ने अपने साथ हुई लूट की घटना की रिपोर्ट रात्रि में सुपेला थाना में दर्ज कराई थी। आरोपी रवि पल्ले एवं सुखदीप द्वारा प्रार्थी से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।  

इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई और पूरे प्रकरण से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात मुखबिर की सूचना और आरोपियों के हुलिए के आधार पर संदेहियों को पकड़ा गया। 

पूछताछ के दौरान आरोपी रवि पल्ले द्वारा पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। आरोपी रवि पल्ले से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उसने अपने साथी सुखदीप के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने सोने की अंगूठी, बाली, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जप्त किया है। दोनों आरोपी छावनी थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश है। पूरे मामले की जानकारी सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने दी।

बहरहाल घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुपेला थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर तेजराम कवर सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह आरक्षक विशाल सिंह अपील चौधरी अजीत सिंह और सुरेंद्र गिरे का विशेष योगदान रहा।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *