स्वर्गीय वीरा सिंह की मनाई गई 67 वीं जयंती, ब्लड डोनेशन कैंप का किया गया आयोजन, रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के फाउंडर स्वर्गीय वीरा सिंह की 67वी जयंती के उपलक्ष्य में एचटीसी परिवार व भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं एसबीएस हॉस्पिटल आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भिलाई के खुर्सीपार स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित किया गया।वही इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।

किसी के एक यूनिट रक्त से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। सभी रक्तदाताओं को फूल-माला पहनाकर व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम स्वर्गीय दलवीर सिंह वीरा सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाया सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू व मलकीत सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। 

वहीं इस पूरे ब्लड डोनेशन शिविर को लेकर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज स्वर्गीय दलबीर सिंह की याद में आज इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उद्देश्य यही है कि जरूरतमंद लोगों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके। 

इस ब्लड डोनेशन शिविर में 300 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया है अभी तक 100 लोगों ने ब्लड डोनेट कर दिया है उम्मीदें शाम होते-होते 300 का आंकड़ा पूरा होगा। इस ब्लड डोनेशन कैंप में एसोसिएशन के लोग ब्लड डोनेट को कर रहे हैं साथ ही आसपास के प्रबुद्ध लोग राजनीतिक दल के लोग सहित अन्य गणमान्य भी ब्लड डोनेट करने कार्यालय पहुंच रहे हैं। वही इंद्रजीत सिंह ने लोगों से भी अपील की कि लोग खुलकर सामने आया व ब्लड डोनेट जरूर करें।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *