नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण कार्य हुआ शुरू, महापौर नीरज पाल द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटर, ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर दिया जा रहा ध्यान

सुपेला चौक की तर्ज पर नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया है। चौक को आकर्षक लुक प्रदान करने  सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही सड़कों का निर्माण कार्य भी चौक के समीप किया जा रहा है।

शहर विकास के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने चौक चौराहों के सौंदर्यीकरण आदि को लेकर महापौर नीरज पाल महापौर बनने के उपरांत से ही सतत प्रयासरत हैं। यही वजह है कि शहर की तस्वीर बदलते नजर आ रही है। अब सुपेला चौक की तर्ज पर नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से शुरू किया गया है। चौक के समीप यातायात को बाधित करते और सौंद्रीकरण में बाधक बने अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है। महापौर नीरज पाल स्वयं सभी कार्यों की मॉनिटरिंग एमआईसी मेंबर और निगम अधिकारियों के साथ कर रहे हैं। नेहरू नगर चौक में शाम के वक्त यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाती थी जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी हर वक्त ट्रैफिक जाम की स्थिति यहां बनी रहती थी इन सभी परेशानियों से अब लोगों को निजात मिलने जा रही है। नेहरू नगर चौक का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही सड़कों का निर्माण कार्य भी यहां शुरू किया जा रहा है। मदनवाडा में जो पुलिस के जवान शहीद हुए थे उनकी शहादत को याद करते हुए एक अच्छे स्वरूप में मूर्तियों को व्यवस्थित नेहरू नगर चौक में किया जाएगा। चौक को आकर्षक और दुर्घटनाओं से मुक्त बनाने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे से गुजरते वाहन चालकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में शहर के सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। इसकी जानकारी महापौर नीरज पाल ने दी।

महापौर नीरज पाल ने  मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत शहर के उद्योगपतियों व्यवसायियों से भी शहर के सौंद्रीकरण को लेकर आगे आने की अपील की है। महापौर नीरज पाल ने बताया कि शीघ्र ही प्रियदर्शनी परिसर की सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा गौरतलब है कि भिलाई शहर की सभी अंदरूनी और बाहरी सड़कों का संधारण और मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही नई सड़कें भी बनाई जा रही हैं। जिससे सड़कों की मरम्मत और संधारण की लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप महापौर नीरज पाल लगातार लोगों तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने महापौर का पदभार संभालने के बाद से ही प्रयासरत हैं। सभी कार्यों में समय सीमा और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने महापौर नीरज पाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *