दुर्ग जिले नगपुरा चौकी अंतर्गत कल शिवनाथ नदी में गिरे एक व्यक्ति की मिली लाश, खोजबीन कल से एस.डी.आर.एफ की टीम के सहयोग से थी जारी

दुर्ग । दुर्ग के शिवनाथ नदी में बहे युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सुबह से जुट गई है। सोमवार दोपहर को अस्पताल से घर लौट रहा युवक नदी पार करते समय बाइक सहित बह गया था। घटना के बाद उसकी पत्नी ने शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे तक तलाश की। बाइक तो मिल गई, लेकिन युवक का पता नहीं चला। 

नगपुरा चौकी प्रभारी एम देशमुख के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर की है। नगपुरा निवासी विजय मिश्रा अपने परिवार के साथ बाइक से जिला अस्पताल इलाज कराने गया था। वहां से दोपहर डेढ़ दो बजे के करीब वापस अपने घर लौट रहा था। रास्ते में नगपुरा के कोटनी नदी का जल स्तर बढ़ गया था। 

इसके चलते उसने अपनी पत्नी को बाइक से उतार दिया और पैदल नदी का स्टॉप डैम पार करने के लिए बोला। विजय अपनी बाइक से धीरे-धीरे नदी पार करने लगा। इसी दौरान अचानक बाइक का पहिया फिसल गया और विजय बाइक सहित नहीं के गहरे पानी में चला गया। पति को बाइक समेत नदी में गिरता देख पत्नी ने आसपास के लोगों को आवाज दी। 

फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की टीम ने तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन परेशन चलाया, लेकिन बाइक सवार का पता नहीं चला। 

काफी देर के बाद गोताखोरों को बाइक मिली। 

सोमवार को रात होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन परेशन को बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह से टीम फिर नदी में तलाशी अभियान चला रही है। युवक के नदी में डूब जाने के बाद से पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *