भिलाई । नगर निगम रिसाली द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने पूर्व से ही सड़क किनारे रखे गए गुमटीओ को व्यवस्थित किया जा रहा है। पेवर ब्लॉक सहित अन्य सुविधाएं लगाकर व्यवस्थित किया गया है। लेकिन बीएसपी से गुमटी संचालकों को गुमटियां हटाने को लेकर मिले नोटिस से बेरोजगारों में आक्रोश है।रिसाली नगर निगम क्षेत्र में मार्केट एरिया में पूर्व से बेतरतीब और अव्यवस्थित रूप से रखी गई गुमटीओ को व्यवस्थित करने और क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने रिसाली निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहां चौपाटी बनाकर इसे आकर्षक रूप दिया गया है पेवर ब्लॉक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ताकि अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो और लोग सुविधाजनक रूप से अपने वाहनों को पार्क कर सकें। जिन्हें गुमटीया आवंटित की गई हैं बीएसपी द्वारा उन्हें जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। बीएसपी ने स्थल को अपना क्षेत्राधिकार बताया है। नोटिस मिलने से दुकानदारों में भय व्याप्त है उन्हें रोजगार की चिंता सताने लगी है। चौपाटी का संचालन शुरू करने के पूर्व ही मिले नोटिस से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है। बीएसपी से मिले नोटिस और चौपाटी में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर नगर निगम रिसाली के पार्षद और पीडब्ल्यूडी प्रभारी अनूप डे अपनी प्रतिक्रिया दी।गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। लेकिन बीएसपी से मिले नोटिस से युवाओं और बेरोजगारों में भय व्याप्त है।
भिलाई । नगर निगम रिसाली द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने पूर्व से ही सड़क किनारे रखे गए गुमटीओ को व्यवस्थित किया जा रहा है। पेवर ब्लॉक सहित अन्य सुविधाएं लगाकर व्यवस्थित किया गया है। लेकिन बीएसपी से गुमटी संचालकों को गुमटियां हटाने को लेकर मिले नोटिस से बेरोजगारों में आक्रोश है।
रिसाली नगर निगम क्षेत्र में मार्केट एरिया में पूर्व से बेतरतीब और अव्यवस्थित रूप से रखी गई गुमटीओ को व्यवस्थित करने और क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने रिसाली निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। यहां चौपाटी बनाकर इसे आकर्षक रूप दिया गया है पेवर ब्लॉक सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
ताकि अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो और लोग सुविधाजनक रूप से अपने वाहनों को पार्क कर सकें। जिन्हें गुमटीया आवंटित की गई हैं बीएसपी द्वारा उन्हें जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। बीएसपी ने स्थल को अपना क्षेत्राधिकार बताया है।
नोटिस मिलने से दुकानदारों में भय व्याप्त है उन्हें रोजगार की चिंता सताने लगी है। चौपाटी का संचालन शुरू करने के पूर्व ही मिले नोटिस से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है। बीएसपी से मिले नोटिस और चौपाटी में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर नगर निगम रिसाली के पार्षद और पीडब्ल्यूडी प्रभारी अनूप डे अपनी प्रतिक्रिया दी।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। लेकिन बीएसपी से मिले नोटिस से युवाओं और बेरोजगारों में भय व्याप्त है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *