जामुल । दुर्ग ज़िले के जामुल में चोरी का गजब मामला सामने आया है। जिसमे चोर चक्कर आने का बहाना कर गल्ले से रुपए पार कर जाता है।वहीं चोरी करते सीसीटीवी फुटेज आया सामने,शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।जामुल पुलिस ने बताया कि वार्ड 4 लक्ष्मीपारा जामुल निवासी मोनज कुमार साहू टिम्बर और शुभम धर्मकांटा का संचालक है। साहू टिम्बर में अज्ञात युवक द्वारा चक्कर आने का झांसा देकर पानी मांगा और पानी का बटाल युवक को दिया।मनोज कस्टमर को शीट दिखाने में व्यस्त हो गया।मौके मिलते ही अज्ञात युवक ने संचालक के गल्ले से 45 हजार रुपए पार कर फरार हो गया।पीड़ित काम से फ्री होने के बाद गल्ले को देखने पर उसमें रखा रुपए गायब मिला।सीसी कैमरे को चेक करने के बाद फूटेज में युवक रुपए पार करते दिख रहा है।तुरंत घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दिया।मामले में पुलिस को मिले फुटेज से हुलिया का शिनाख्त कर उसे खोजबीन में जुटी हुई है।पुलिस को मिले फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल को युवक की तलाश में जुटी हुई है।
जामुल । दुर्ग ज़िले के जामुल में चोरी का गजब मामला सामने आया है। जिसमे चोर चक्कर आने का बहाना कर गल्ले से रुपए पार कर जाता है।वहीं चोरी करते सीसीटीवी फुटेज आया सामने,शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने धारा 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि वार्ड 4 लक्ष्मीपारा जामुल निवासी मोनज कुमार साहू टिम्बर और शुभम धर्मकांटा का संचालक है।
साहू टिम्बर में अज्ञात युवक द्वारा चक्कर आने का झांसा देकर पानी मांगा और पानी का बटाल युवक को दिया।मनोज कस्टमर को शीट दिखाने में व्यस्त हो गया।मौके मिलते ही अज्ञात युवक ने संचालक के गल्ले से 45 हजार रुपए पार कर फरार हो गया।
पीड़ित काम से फ्री होने के बाद गल्ले को देखने पर उसमें रखा रुपए गायब मिला।सीसी कैमरे को चेक करने के बाद फूटेज में युवक रुपए पार करते दिख रहा है।तुरंत घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दिया।मामले में पुलिस को मिले फुटेज से हुलिया का शिनाख्त कर उसे खोजबीन में जुटी हुई है।पुलिस को मिले फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल को युवक की तलाश में जुटी हुई है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *