गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण के खिलाफ , जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में , भाजपा 1 जुलाई को करेगी प्रदर्शन ,क्या है पूरा मामला आइए जानते है

दुर्ग। दुर्ग शहर में हाल ही में जनता की गाढ़ी कमाई से बनी करोड़ों रुपए की सड़कों का हाल बदहाल है। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। शनिचरी बाजार से सतीचौरा जाने वाली सड़क का डामरीकरण हाल ही में किया गया है और मानसून की पहली बारिश में ही इस सड़क का डामरीकरण घुलकर नालियों में बह गया और सड़क उखड़ गई। ऐसा ही हाल चंडी मंदिर से नयापारा जाने वाली सड़क का भी है। 

कांग्रेस विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल के संरक्षण में जनता की गाढ़ी कमाई को जमकर लूटा जा रहा है। कांग्रेस विधायक और महापौर के भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 1 जुलाई शनिवार को दोपहर 3:00 बजे भाजपा कार्यकर्ता शनिचरी बाजार से सतीचौरा के बीच सरदार पटेल स्कूल के सामने एकत्र होंगे और कांग्रेस विधायक और महापौर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आह्वान किया है कि अकर्मण्य और भ्रष्ट विधायक एवं महापौर का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में शामिल हों।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *