रिसाली । नगर निगम रिसाली के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार के कहने पर आवागमन जैसे सड़कों के किनारे कचरा एकत्रित कर कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। वही गंदगी एवं नाली के पानी निकासी के अभाव में लक्ष्मी अपार्टमेंट सहित रूआबांधा निवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं।रिसाली, रूवाबंधा में व्याप्त समस्याओं को लेकर लोगों ने कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को बुलाकर इसकी जानकारी दी । कल्याण सभा जनजागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने क्षेत्रवासियों के साथ सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक कई क्षेत्र का दौरा कर मकान में रहने वाले निवासियों से रूबरू हुए । इस मौके पर रूआबांधा सेक्टर ब्लाक 34 के सामने पानी निकासी की नाली बंद पाया गया। जिसके कारण पानी के जमावड़ा के चलते मच्छर के लार्वा देखा गया। लक्ष्मी अपार्टमेंट जैसे कॉलोनी में कई महीनों से गीला एवं सूखा कचरा एक जगह एकत्रित कचरे को ना उठाने के कारण गंदगी की बदबू से लोगों की परेशानी भी देखी गई । समस्या से अवगत होने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने इसकी जानकारी रिसाली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बृजेंद्र परिहार को दी और तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है और कहा है कि कुछ दिनों के भीतर ही सफाई व्यवस्था नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत पर्यावरण विभाग एवं उच्च अधिकारियों के समक्ष की जाएगी।स्थानीय रहवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सूखे एवं गीले कचरे को जलाए जाने से एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। वही नाली के पानी की निकासी नहीं होने से नालि में मच्छरों के लारवा पनप रहे हैं जिससे मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
रिसाली । नगर निगम रिसाली के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार के कहने पर आवागमन जैसे सड़कों के किनारे कचरा एकत्रित कर कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। वही गंदगी एवं नाली के पानी निकासी के अभाव में लक्ष्मी अपार्टमेंट सहित रूआबांधा निवासी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
रिसाली, रूवाबंधा में व्याप्त समस्याओं को लेकर लोगों ने कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को बुलाकर इसकी जानकारी दी । कल्याण सभा जनजागृति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने क्षेत्रवासियों के साथ सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक कई क्षेत्र का दौरा कर मकान में रहने वाले निवासियों से रूबरू हुए ।
इस मौके पर रूआबांधा सेक्टर ब्लाक 34 के सामने पानी निकासी की नाली बंद पाया गया। जिसके कारण पानी के जमावड़ा के चलते मच्छर के लार्वा देखा गया। लक्ष्मी अपार्टमेंट जैसे कॉलोनी में कई महीनों से गीला एवं सूखा कचरा एक जगह एकत्रित कचरे को ना उठाने के कारण गंदगी की बदबू से लोगों की परेशानी भी देखी गई ।
समस्या से अवगत होने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने इसकी जानकारी रिसाली नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बृजेंद्र परिहार को दी और तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है और कहा है कि कुछ दिनों के भीतर ही सफाई व्यवस्था नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत पर्यावरण विभाग एवं उच्च अधिकारियों के समक्ष की जाएगी।
स्थानीय रहवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। सूखे एवं गीले कचरे को जलाए जाने से एनजीटी के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। वही नाली के पानी की निकासी नहीं होने से नालि में मच्छरों के लारवा पनप रहे हैं जिससे मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *