भिलाई । बीते 26 जून को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शाला प्रवेश उत्सव सत्र का शुभारंभ किया था।इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद भिलाई में 28 जून को कक्षा 9वी में प्रवेश करने वाले नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर किया गया एवं शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों को कॉपी एवं पुस्तकें वितरित की गई। शाला प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड की पूर्व पार्षद सुशीला देवांगन एवं वर्तमान पार्षद नेहा साहू सहित क्षेत्र के गणमान्यो ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने नौवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शाला में मिलने वाली अच्छी शिक्षा का लाभ लेने मार्गदर्शन दिया। शाला के प्राचार्य सुश्री ए व्ही मिसर ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव मनाने की जानकारी दी। तो वही वार्ड पार्षद नेहा साहू ने कक्षा 9वी में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों बधाइयां दी। शाला प्रवेश उत्सव मनाते हुए कक्षा नौवीं की जरूरतमंद छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलों का वितरण भी किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला।शाला प्रवेश उत्सव मनाए जाने से शाला में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का मनोबल जहां पड़ता है तो वही उनके शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में और भी तेजी आती है और विद्यार्थी दुगने उत्साह से प्रतिदिन स्कूल आते हैं और एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करते हैं।।
भिलाई । बीते 26 जून को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शाला प्रवेश उत्सव सत्र का शुभारंभ किया था।इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद भिलाई में 28 जून को कक्षा 9वी में प्रवेश करने वाले नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर किया गया एवं शाला में प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस मौके पर नव प्रवेशी विद्यार्थियों को कॉपी एवं पुस्तकें वितरित की गई। शाला प्रवेश उत्सव के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड की पूर्व पार्षद सुशीला देवांगन एवं वर्तमान पार्षद नेहा साहू सहित क्षेत्र के गणमान्यो ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी ने नौवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शाला में मिलने वाली अच्छी शिक्षा का लाभ लेने मार्गदर्शन दिया।
शाला के प्राचार्य सुश्री ए व्ही मिसर ने प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला प्रवेश उत्सव मनाने की जानकारी दी। तो वही वार्ड पार्षद नेहा साहू ने कक्षा 9वी में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेरों बधाइयां दी।
शाला प्रवेश उत्सव मनाते हुए कक्षा नौवीं की जरूरतमंद छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिलों का वितरण भी किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिला।
शाला प्रवेश उत्सव मनाए जाने से शाला में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों का मनोबल जहां पड़ता है तो वही उनके शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में और भी तेजी आती है और विद्यार्थी दुगने उत्साह से प्रतिदिन स्कूल आते हैं और एक अच्छे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करते हैं।।
Your email address will not be published. Required fields are marked *