अवैध शराब तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 138 पौवा गोवा शराब मोटरसाइकिल जप्त, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

भिलाई । सुपेला थाना पुलिस ने डेरा बस्ती निवासी युवक पवन कुमार ध्रुव के कब्जे से 138 पौवा गोवा शराब और मोटरसाइकिल को जप्त किया है। आरोपी 2 बोरी में शराब लेकर आ रहा था।

सुपेला थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि डेेरा मोहल्ला में एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल से अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है। 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। 

इसी के दौरान सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर व महिला रक्षा टीम के साथ डेरा मोहल्ला पहुंचकर निगाह रखी जा रही थी। इसी बीच आरोपी पवन कुमार धु्रव अपनी मोटर सायकल में दो बोरी में शराब लेकर आ रहा था। 

जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया एवं अपनी मोटर सायकल व शराब को नाली में फेक कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 138 पौवा गोवा शराब एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया। डेरा मोहल्ला सुपेला थाना क्षेत्र का अति संवेदनशील क्षेत्र है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। पूरे मामले की जानकारी सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा ने दी।

इस कार्यवाही में दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, उप निरीक्षक काशीनाथ मंडावी, तेजराम कंवर, सउनि राजेश सिंह, खुशबू वर्मा, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, विकास तिवारी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, कपिल चौधरी, विशाल सिंह, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह, भीम सिंह, नियाज खान महिला रक्षा टीम का विशेष योगदान रहा।




Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *