पहली बारिश में ढहा ब्रिज, प्रशासन की खुली पोल, 16 करोड़ की लागत से बना पुल

दुर्ग । दुर्ग जिला में संगनी घाट के पास धमधा और अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी,आमनेर और नन कठ्ठी नाला के संगम संगनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है।

इस पुल निर्माण में कितनी लापरवाही हो रही होगी इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की पुल बनाने के लिए को स्ट्रक्चर खड़ा किया था वहा बरसात को पहली ही बारिश में ढह गई। जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था।लेकिन कार्य काफी धीमा हो रहा है।बताया जा रहा है की 400 मीटर की लंबा बनने वाले इस पुल के लिए 16.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है।

सगनी घाट नदी के ऊपर बने इस 400 मीटर लंबे ब्रिज के ऊपर चढ़कर लोग शिवनाथ नदी के बाढ़ के पानी को देखने के लिए पहुंचते हैं। ब्रिज में अभी तक न तो कोई रेलिंग बनी है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम हैं।

गार्ड न होने लोग अपनी जान खतरे में डालकर ब्रिज के ऊपर चढ़ रहे हैं। पीडब्ल्यूडी से हुए अनुबंध के मुताबिक ठेकेदार को इस ब्रिज का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू कर 16 महीने में 11 अप्रैल 2022 में पूरा करना था। लेकिन ठेकेदार ने निर्माण में देरी की और पुल जून 2023 तक 70 प्रतिशत भी नहीं बन पाया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *