कुसुमकसा नेशनल हाइवे सड़क के निर्माणधीन पुलिया बनाने के लिए पूरे मिट्टी को खोदकर छोड़ दिए और ना ही पुलिया में किसी भी प्रकार का कोई वॉल लगाया गया । जिसे पुलिया में भी 20 फीट तक पानी भरा हुआ है ।रोड से लगे कुसुमकासा का उप स्वास्थ केंद्र जिसमे पानी का बहाव नही होने से लगभग 5 फीट पानी भरा हुवा है जबकि इस उप स्वास्थ केंद्र में रोजाना कई मरीज पहुंचते है कुसुमकसा का एक मात्र जच्चा बच्चा जांच केंद्र है ।गर्भवती महिलाओं का भी नियमित जांच भी यही होता है और प्रसव भी यही कराया जाता है उप स्वास्थ केंद्र में पानी घुसने से मरीजों का बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।पानी से पूरे सोलर मशीन भी खराब होने की सम्भाना है कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस उप सरपंच दीपक यादव ने बताया की समय पूर्व प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन आंख मूंद कर सोई रहती है पुलिया में पानी भरने से आज पास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है और मवेशी इस पुलिया में अगर घुसा तो सुरक्षित वापस भी नही आ सकता ।
कुसुमकसा नेशनल हाइवे सड़क के निर्माणधीन पुलिया बनाने के लिए पूरे मिट्टी को खोदकर छोड़ दिए और ना ही पुलिया में किसी भी प्रकार का कोई वॉल लगाया गया । जिसे पुलिया में भी 20 फीट तक पानी भरा हुआ है ।
रोड से लगे कुसुमकासा का उप स्वास्थ केंद्र जिसमे पानी का बहाव नही होने से लगभग 5 फीट पानी भरा हुवा है जबकि इस उप स्वास्थ केंद्र में रोजाना कई मरीज पहुंचते है कुसुमकसा का एक मात्र जच्चा बच्चा जांच केंद्र है ।
गर्भवती महिलाओं का भी नियमित जांच भी यही होता है और प्रसव भी यही कराया जाता है उप स्वास्थ केंद्र में पानी घुसने से मरीजों का बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
पानी से पूरे सोलर मशीन भी खराब होने की सम्भाना है कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैंस उप सरपंच दीपक यादव ने बताया की समय पूर्व प्रशासन को अवगत कराने पर भी प्रशासन आंख मूंद कर सोई रहती है पुलिया में पानी भरने से आज पास के घरों में भी पानी का रिसाव हो रहा है और मवेशी इस पुलिया में अगर घुसा तो सुरक्षित वापस भी नही आ सकता ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *