बीते माह अभिषेक पाठक ने की आत्महत्या, अभिषेक के पिता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, हत्या की जताई आशंका, जाँच की रखी मांग

बिहार के सिवान निवासी जय प्रकाश पाठक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रार्थी ने अपने पुत्र अभिषेक कुमार पाठक की आत्महत्या को हत्या बताते हुए पुलिस अधीक्षक से जांच करवाए जाने की मांग की है।

बीते अप्रैल माह में बिहार के सिवान निवासी जय प्रकाश पाठक के पुत्र अभिषेक पाठक ने भिलाई में आत्महत्या कर ली थी। अभिषेक जिस संस्थान में कार्यरत था उसके संचालक द्वारा इस घटना की सूचना अभिषेक के पिता जयप्रकाश पाठक को दी गई थी । 

जिसके उपरांत कुछ रिश्तेदारों के साथ भिलाई पहुंचे जय प्रकाश पाठक ने अपने पुत्र को पोस्टमार्टम के बाद अपने ग्रह ग्राम सिवान ले गए। जय प्रकाश पाठक ने अभिषेक की आत्महत्या को हत्या करार दिया है उनका कहना है कि अभिषेक आत्महत्या  नहीं कर सकता। आत्महत्या करने की कोई वजह भी सामने नहीं आई है। 

स्मृति नगर पुलिस द्वारा भी उन्हें सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है। इसे लेकर जयप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है और पूरे तथ्यों से अवगत कराया गया है और इस प्रकरण की नए सिरे से जांच करने की मांग की है ताकि इस मामले में संलिप्त लोगों पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

 पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रार्थी का आरोप है कि पुत्र की हत्या की गई है इस इस संबंध में आवेदन दिया गया है मर्ग जांच प्रक्रिया में हैं जो भी आवेदन में तथ्य दिए हैं उसे संबंधित जांच अधिकारी को भेजा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

वही जय प्रकाश पाठक ने पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी। बहरहाल इस घटना के बाद सिवान निवासी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजन पूरी घटना की जांच की मांग कर रहे हैं जिनका स्पष्ट रूप से कहना है कि अभिषेक पाठक आत्महत्या नहीं कर सकता। इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *