दुर्ग । महंगी गाड़ियों में काली कांच की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी कर रहे नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर मुखबीर की सूचना पर थाना पुलगांव के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी रोड से होते हुये एक सफेद कार बालोद तरफ जाने वाली है । जिसमें अवैध शराब भरे हुए की जानकारी मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस का भी सहयोग लिया गया एवं तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर बताये अनुसार संदिग्ध सफेद वेगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया गाड़ी के नहीं रूकने पर दुर्ग पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा कर गाड़ी ओव्हरटेक कर सामने अड़ा कर रोका गया पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास किये। जिसे तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों भिलाई के सविंदर सिंह उर्फ गो और गगन सिंह शेरगिर को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर कार विक्की और बीच वाली सीट में 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब एवं 05 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब मिली जिसमें कुल 1490 नग पौवा (268.7 बल्क लीटर) अंग्रेजी 1 शराब कीमती 204000/ रू. एवं एक सफेद रंग की वेगनआर कार क्रमांक सीजी 04 पीड़ी 6063 कीमती 700000रू. जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर थाना पुलगांव पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
दुर्ग । महंगी गाड़ियों में काली कांच की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी कर रहे नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर मुखबीर की सूचना पर थाना पुलगांव के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी रोड से होते हुये एक सफेद कार बालोद तरफ जाने वाली है ।
जिसमें अवैध शराब भरे हुए की जानकारी मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए बालोद पुलिस का भी सहयोग लिया गया एवं तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंचकर बताये अनुसार संदिग्ध सफेद वेगनआर कार को रोकने का प्रयास किया गया गाड़ी के नहीं रूकने पर दुर्ग पुलिस द्वारा गाड़ी का पीछा कर गाड़ी ओव्हरटेक कर सामने अड़ा कर रोका गया पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास किये। जिसे तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों भिलाई के
सविंदर सिंह उर्फ गो और गगन सिंह शेरगिर को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर कार विक्की और बीच वाली सीट में 25 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब एवं 05 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब मिली जिसमें कुल 1490 नग पौवा (268.7 बल्क लीटर) अंग्रेजी 1 शराब कीमती 204000/ रू. एवं एक सफेद रंग की वेगनआर कार क्रमांक सीजी 04 पीड़ी 6063 कीमती 700000रू. जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर थाना पुलगांव पुलिस के द्वारा आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
Your email address will not be published. Required fields are marked *