सावन माह में भव्य गंगा आरती का होगा आयोजन, महिलाओं को सौंपी गई आयोजन की जिम्मेदारी , पार्षद लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में बैठक आयोजित

पार्षद और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में इस वर्ष भी सावन माह में गंगा आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 25000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां आयोजकों द्वारा की जा रही है ।

विगत 8 वर्षों से सेक्टर 7 के पार्षद और नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में सावन माह के अवसर पर गंगा आरती और महाभंडारे का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की जा रही है।

आयोजन की समस्त जिम्मेदारियां क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों को सौंपी गई है।इसे लेकर लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तैयारियों को लेकर व्यापक रूप से चर्चा की गई महिलाओं ने आयोजन को लेकर लक्ष्मीपति राजू से विचार विमर्श किया और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई। क्षेत्र की लगभग 300 महिलाओं द्वारा गंगा आरती सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रमों का जिम्मा उठाया जाता रहा है। 

पिछले वर्ष के आयोजन में लगभग 15,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस वर्ष गंगा आरती के भव्य आयोजन में 25000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद  लक्ष्मीपति राजू ने जताई है। कार्यों के बंटवारे को लेकर हुई गई चर्चा में सभी महिलाओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। यहां आए लोगों को पानी पिलाने गंगा आरती वॉलंटरी से लेकर पूजा के कार्यक्रम बैठक में तय किए गए। 

7 अगस्त सोमवार को सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ को नगर भ्रमण कराया जाएगा जिसके पश्चात सुबह रुद्राभिषेक किया जाएगा।11बजे से भंडारे का आयोजन किया गया है। इस वर्ष झांकियां लोगों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगी। जिसके लिए बाहर से कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि बनाने निवेदन किया गया है। 

साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

वार्ड की महिलाओं ने बताया कि आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में अत्यंत हर्ष है। सभी महिलाएं अपने को मिली जिम्मेदारियों का प्रमुखता से निर्वहन करेंगी।

बहरहाल सावन माह के आयोजन को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आयोजन को सफल बनाने सभी महिलाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में सभी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *