मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे वैशाली नगर, स्वर्गीय विद्या रतन भसीन को दी श्रद्धांजलि, जामुल बोगदा सड़क का नाम होगा परिवर्तित

भिलाई । दुर्ग जिले में वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक रहे स्व.विद्यारतन भसीन के निधन के बाद शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके वैशालीनगर स्थित निवास पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को उन्होंने ढांढस बंधाया ।

 वहीं इस दौरान परिजनों ने भी स्व. भसीन की यादों को ताजा रखने के लिए मांग करते हुए कहा कि दुर्ग की एक सड़क को उनका नाम दिया जाए, जिसे उन्होंने विशेष रूप से ध्यान देकर बनवाया था। इस पर सीएम भूपेश ने उन्हें आश्वासन दिया है।

आपको बता दें कि विद्यारतन भसीन दुर्ग जिले के वैशाली नगर से भाजपा के विधायक थे, 2018 में उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी बदरुद्दीन कुरैशी को लगभग 20,000 वोटों से हराया था । विद्यारतन भसीन 2009 और 2018 में विधायक रहे। तो वही एक बार भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं। विद्यारतन भसीन संघ के नेता माने जाते थे, उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही बीजेपी के और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए । 

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बीजेपी के तमाम विधायक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भी विधायक विद्यारतन भसीन को नम आंखों से विदाई देने पहुंचे थे, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विद्या रतन भशीन के घर पहुंचे। 

जहां उन्होंने उनके परिवार को ढांढस बंधाया और स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी । अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिजनों के साथ बैठकर चर्चा की और बेटियों की हिम्मत की दाद दी। 

आपको बता दें कि कल विद्यारतन भसीन की चिता को उनकी बेटी दिव्या भसीन ने मुखाग्नि दी थी ।

वही उनकी बेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया, कि जामुल तक विद्यारतन भसीन के कार्यकाल में बनने वाली सड़क का नाम स्वर्गीय विद्या रतन भसीन मार्ग किया जाए।

ताकि इतने लंबे राजनीतिक जीवन के कैरियर में भशीन का नाम अमर रहे जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर नाका से जामुल बोगदा तक की सड़क को स्वर्गीय विधायक विद्यारतन भसीन के नाम करने की घोषणा की।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *