भिलाई । दुर्ग पुलिस ने लंबे समय के बाद एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का कार्य जामुल के एक घर में किया जा रहा था,जहां पुलिस ने छापा मारकर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है,आरोपियों के पास से एक लैपटॉप 13 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड चेक बुक और बैंक पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।तो वहीं आरोपियों के पास से महादेव ऑनलाइन ऐप के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी पुलिस को हाथ लगे हैं। आपको बता दें कि लगातार पिछले एक साल से दुर्ग पुलिस ऑनलाइन एप के खिलाफ कार्रवाई करते आ रही है।दरअसल पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जामुल में आम्रपाली सोसाइटी ने कुछ अनजान युवकों का लगातार आना जाना और जमावड़ा लगा रहता है।जिसके बाद पुलिस ने युवकों की निगरानी रखने के लिए एक टीम का गठन किया, टीम ने लगातार युवकों की निगरानी रखी तो पता चला कि ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का खेल चल रहा है। लॉट्स ऑनलाइन सट्टा एप ब्रांच के दो पैनल लोटस 365.win लोटस 365.in नाम के दो पैनल संचालित किए जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, सभी आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई के ही रहने वाले हैं,फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
भिलाई । दुर्ग पुलिस ने लंबे समय के बाद एक बार फिर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का कार्य जामुल के एक घर में किया जा रहा था,जहां पुलिस ने छापा मारकर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है,आरोपियों के पास से एक लैपटॉप 13 मोबाइल फोन एटीएम कार्ड चेक बुक और बैंक पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
तो वहीं आरोपियों के पास से महादेव ऑनलाइन ऐप के महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी पुलिस को हाथ लगे हैं। आपको बता दें कि लगातार पिछले एक साल से दुर्ग पुलिस ऑनलाइन एप के खिलाफ कार्रवाई करते आ रही है।दरअसल पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जामुल में आम्रपाली सोसाइटी ने कुछ अनजान युवकों का लगातार आना जाना और जमावड़ा लगा रहता है।
जिसके बाद पुलिस ने युवकों की निगरानी रखने के लिए एक टीम का गठन किया, टीम ने लगातार युवकों की निगरानी रखी तो पता चला कि ऑनलाइन महादेव सट्टा एप का खेल चल रहा है।
लॉट्स ऑनलाइन सट्टा एप ब्रांच के दो पैनल लोटस 365.win लोटस 365.in नाम के दो पैनल संचालित किए जा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, सभी आरोपी दुर्ग जिले के भिलाई के ही रहने वाले हैं,फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *