महापौर ने पीलिया प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, सीवर लाइन तत्काल प्रभाव से चेंज करने के दिए निर्देश, लोगों को साफ एवं उबला पानी पीने की गई अपील

भिलाई । महापौर नीरज पाल ने निगम अधिकारियों की टीम के साथ पीलिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। महापौर ने सीवर लाइन तत्काल प्रभाव से चेंज करने के  निर्देश दिए।लोगों से मिलकर साफ एवं उबला पानी पीने की अपील की। 

महापौर नीरज पाल ने पीलिया प्रभावित वार्ड का भ्रमण कर पेयजल स्थिति का जायजा लिया।

पीलिया की रोकथाम के लिए निगम अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश दिए।नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने  पीलिया प्रभावित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 38 का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। 

उन्होंने वार्ड के नागरिकों से साफ एवं उबला हुआ पानी पीने की अपील की। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीवर लाइन का शीघ्र ही परिवर्तन किया जाए। तथा नई सीवर लाइन बिछाई जाए। इस पर सीवर लाइन बिछाने तथा चेंबर परिवर्तन करने और सीवर की पाइप लाइन बदलने का कार्य  प्रारंभ किया गया। 

महापौर ने अपने निरीक्षण के दौरान नाली तथा साफ, सफाई की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने पानी सैंपल की जांच नियमित रूप से हो रही है या नहीं इसकी जानकारी अधिकारियों से ली। महापौर ने वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने नालियों की साफ-सफाई आदि को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। पानी सैंपलिंग निरंतर करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण की जानकारी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सारवा ने दी।

गौरतलब है कि वार्ड में अधिकतर मकान बीएसपी क्वार्टर के बने हुए हैं जहां लोग निवासरत है। यहां की सीवरेज लाइन वर्षों से नहीं बदली गई है। महापौर के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, उप अभियंता चंद्रकांत साहू एवं चंदन निर्मल आदि मौके पर मौजूद रहे।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *