भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रोग्रेस को बढ़ाने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक निगम सभागार में ली गई।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक घरों में जाकर टारगेट पूरा करने शुक्रवार को निगम सभागार में हुई बैठक में कहा गया। पूर्व में बनाए गए आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की गई। तथा प्रगति में इजाफा करने कहा गया। गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर हर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान सर्वे के समय वार्ड का नाम, वार्ड क्रमांक, कितने घरों का सर्वे किया गया, कितना आयुष्मान कार्ड बनाया गया, व्यक्ति का आधार कार्ड अपडेट है कि नहीं राशन कार्ड बना है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है।आधार कार्ड पूर्व में बना हुआ है कि नहीं, परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु तो नहीं हुई है यह सब जानकारी जुटाई जा रही है। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में बताया। जिन्हें तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए तरीके बताए गए। जिनका आधार अपडेशन नहीं हुआ है उनके आधार अपडेशन का कार्य निगम के मुख्य कार्यालय के साथ ही जोन कार्यालय नेहरू नगर, जोन कार्यालय वैशाली नगर, जोन कार्यालय मदर टैरेसा नगर, जोन कार्यालय खुर्सीपार तथा जोन कार्यालय सेक्टर 6 के निगम कार्यालय में किया जा है। सभी जोन कार्यालय से राशन कार्ड भी बनवाए जा सकतें है। बैठक में नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, पीआरओ पीसी सार्वा व मिशन मैनेजर अमन पटले आदि मौजूद रहे।
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रोग्रेस को बढ़ाने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक निगम सभागार में ली गई।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के अनुरूप प्रत्येक घरों में जाकर टारगेट पूरा करने शुक्रवार को निगम सभागार में हुई बैठक में कहा गया। पूर्व में बनाए गए आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की गई। तथा प्रगति में इजाफा करने कहा गया। गौरतलब है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर हर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान सर्वे के समय वार्ड का नाम, वार्ड क्रमांक, कितने घरों का सर्वे किया गया, कितना आयुष्मान कार्ड बनाया गया, व्यक्ति का आधार कार्ड अपडेट है कि नहीं राशन कार्ड बना है या नहीं इसकी जानकारी ली जा रही है।
आधार कार्ड पूर्व में बना हुआ है कि नहीं, परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु तो नहीं हुई है यह सब जानकारी जुटाई जा रही है। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सर्वे के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में बताया। जिन्हें तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए तरीके बताए गए।
जिनका आधार अपडेशन नहीं हुआ है उनके आधार अपडेशन का कार्य निगम के मुख्य कार्यालय के साथ ही जोन कार्यालय नेहरू नगर, जोन कार्यालय वैशाली नगर, जोन कार्यालय मदर टैरेसा नगर, जोन कार्यालय खुर्सीपार तथा जोन कार्यालय सेक्टर 6 के निगम कार्यालय में किया जा है। सभी जोन कार्यालय से राशन कार्ड भी बनवाए जा सकतें है। बैठक में नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, पीआरओ पीसी सार्वा व मिशन मैनेजर अमन पटले आदि मौजूद रहे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *