हमारे बीच नहीं रहे विधायक विद्या रतन वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन का हुआ निधन, वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर, विभिन्न संगठनों ने अर्पित की श्रद्धा सुमन

भिलाई । रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से भिलाई लाया गया यहां उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का तांता लगा रहा।

जन-जन में लोकप्रिय वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन का इलाज के दौरान रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में शुक्रवार की अल सुबह निधन हो गया। विद्यारतन भसीन के निधन की खबर सुनते ही पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर छा गई। विद्या रतन भसीन का वैशालीनगर क्षेत्र की जनता से सीधे संवाद था। लोग बेधड़क उनसे मेल मुलाकात करने पहुंचते थे। उनके द्वारा सभी की शिकायतों समस्याओं के निराकरण का लगातार प्रयास किया जाता रहा है। आम जनमानस में विद्यारतन भसीन बेहद लोकप्रिय रहे।

 शुक्रवार सुबह रायपुर के निजी हॉस्पिटल से विद्यारतन भसीन के पार्थिव शरीर को वैशाली नगर स्थित आवास लाया गया। वैशालीनगर में विद्यारतन भसीन  की पार्थिव काया पहुंचने की जानकारी लगते ही उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने लोगों की भीड़ वैशाली नगर स्थित आवास में पहुंचने लगी। सभी ने बारी-बारी से पुष्पहार अर्पित कर स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सांसद विजय बघेल राज्यसभा सांसद सरोज पांडे भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू डॉ दयाराम साहू पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी भिलाई भाजपा के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया नगर निगम भिलाई के कांग्रेस और भाजपा के पार्षद नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी सहित कांग्रेस और भाजपा से जुड़े सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय विद्या रतन भसीन को पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। और सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के किए गए कार्यों की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। दोपहर 1 बजे विद्यारतन भसीन की शवयात्रा  तिरंगे में निकाली गई। शव यात्रा के दौरान और मुक्तिधाम में जब तक सूरज चांद रहेगा विद्या तेरा नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे। रामनगर मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर को स्वर्गीय विद्या रतन भसीन की पुत्रियों ने मुखाग्नि दी ।

मुक्तिधाम परिसर में सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय विद्यरतन भसीन को श्रद्धांजलि दी। पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से स्वर्गीय विद्या रतनभसीन को मुक्तिधाम परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस प्रशासन की ओर से स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुक्तिधाम में भी स्वर्गीय विद्यारतन भसीन को चाहने वालों का भारी संख्या में तांता लगा रहा। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य भी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय विद्यारतन भसीन ने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। हमेशा उनसे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिला। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि स्वर्गीय विद्यारतन भसीन  ने सभी वर्गों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया।

गौरतलब है कि सरल सहज व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय विद्या रतन भसीन लोगों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे। विद्यारतन भसीन ने दो बार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया। एक बार  वे भिलाई नगर निगम में महापौर भी रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शहर विकास के लिए सराहनीय कार्य किया। उनके निधन से पूरे वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है। स्वर्गीय विद्यारतन भसीन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।।




Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *