जिले में मनाया गया नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, दुर्ग के पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में किया गया योग, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी योग दिवस की शुभकामनाएं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में वृहद आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन दुर्ग की तरफ से दुर्ग के मिनी स्टेडियम में वृहद स्तर पर योग दिवस मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शहर विधायक, सांसद जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा सहित नगर निगम व जिला मुख्यालय के समस्त अधिकारी मौजूद रहे  व सभी ने एक साथ मिलकर योग के विभिन्न आसनों को किया और योगा को अपने जीवन का हिस्सा बनाने लोगों से अपील की गई गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि योग से शरीर निरोगी रहता है।

इसलिए योग को अपने जीवन का अहम हिस्सा मान ना  चाहिए। वही सांसद विजय बघेल ने बताया कि जीवन में योग का विशेष महत्व हैं।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *