भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ मृत्यु उपरांत देहदान की घोषणा की है। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने अपने पूरे परिवार के साथ देहदान का संकल्प लिया है। इस विषय में भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्ग माता-पिता व अपनी धर्म पत्नी के साथ देहदान का संकल्प लिया है। जिस तरह से युवा चिकित्सकों को अपने प्रयोग के लिए देह की आवश्यकता पड़ती है । उनकी इन्हीं आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमने इस देह दान का निर्णय लिया है। साथ ही जिस तरह से हिंदू सनातन धर्म में मृत्यु के पश्चात कई तरह के रीति रिवाज किए जाते हैं जिसमें कई तरह के फिजूलखर्ची होते हैं देहदान से इन सब से लोगों को राहत मिल सके । साथ ही लोगों में और भी जागरूकता आए कि वह अपने देह दान करें।
Your email address will not be published. Required fields are marked *