नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जवाहर नगर स्थित देसी शराब दुकान के समीप ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है। यहां कार्यरत सफाई कर्मचारियों को किसी तरह के सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसकी मांग किए जाने पर इन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी जाती है। शहर की साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने को लेकर नगर निगम का स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से सजग है। लेकिन स्वास्थ्य अमले की सजगता केवल कागजों में ही नजर आती है। वहीं सफाई कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों की भी सालों से उपेक्षा की जा रही है। सफाई कर्मचारियों को केवल सफाई कंपनी द्वारा ड्रेस उपलब्ध कराया गया है ना इन्हें जूते उपलब्ध कराए गए हैं ना दस्ताने और ना ही मास्क संसाधनों के अभाव में भी सफाई कर्मचारी प्रतिदिन कचरे के ढेर के बीच अपना कार्य करते नजर आते हैं। जिससे इनके गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का अंदेशा भी बना हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग देने की बातें कही गई थी लेकिन सूखा और गीला कचरा एक साथ ही एकत्र हो रहा है लोगों द्वारा सफाई कर्मचारियों के कहने के बावजूद सूखे और गीले कचरे को एक साथ इनके रिक्शे में डाल दिया जाता है जिसे सफाई कर्मचारी ट्रेचिंग ग्राउंड में लाकर डंप कर देते हैं। सफाई कर्मचारियों को ना तो समय पर वेतन मिलता है और ना ही पीएफ और ईएसआईसी जैसी सुविधाएं बावजूद इसके सफाई कर्मचारी अपने कार्यों में डटे रहते हैं। नगर निगम में आई नई सफाई ठेका कंपनी ने सभी सफाई कर्मचारियों को संसाधनों से लैस करने का दावा किया था जो खोखला साबित हो रहा है। सफाई कर्मचारियों की जो स्थिति वर्षों पूर्व थी वह आज भी देखने को मिल रही है। जवाहर नगर स्तिथ ट्रेचिंग ग्राउंड में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने अपनी परेशानियां मीडिया को कुछ इस तरह से बताई।
Your email address will not be published. Required fields are marked *