जिले में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर, यातायात व्यवस्थाओं में की गई सुधार, सड़क दुर्घटनाओं पर लगाया जाएगा अंकुश।

राज्य में सड़कों के जाल को तेजी से फैलाने में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू की अहम भूमिका है। अक्सर उनके मंत्रालय के काम की तारीफ भी होती है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सड़कों का निर्माण हो रहा है उसकी अहम वजह ताम्रध्वज साहू ने नीतियों में बदलाव को बताया है। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, हमारी सरकार सबसे ज्यादा खर्चा सड़क को पार कर रही हैं,क्योंकि आवागमन, सड़क दुर्घटना से बचा अब तक सरकार द्वारा 15 से 16 हजार करोड़ रुपए सड़कों पर लग चुके हैं, लगभग छत्तीसगढ़ की सारे सड़क बन चुके हैं, अधिकतर सिंगल लाइन को डबल लाइन में परिवर्तन कर चुके हैं,साथ ही बताया कि नक्सली इलाकों में भी हम लगातार सड़कों का निर्माण कराते जा रहे हैं,70 से ज्यादा कैंप खुल चुका है,कैंप खोलने का मतलब ही सड़कों का निर्माण कराना है,वहीं सरकार द्वारा जनता को सड़कों के माध्यम से कॉफी सुविधा दिया गया है।


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *