जामुल शिवपुरी स्थित श्री शारदा विद्या निकेतन प्राइवेट स्कूल के संचालक द्वारा पालकों से मनमानी फीस वसूले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बच्चों के पालकों द्वारा जिला कलेक्टर एवं शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर स्कूल पर कार्रवाई करने की बातें अधिकारियों द्वारा कही गई है। जामुल शिवपुरी में स्थित श्री शारदा विद्या निकेतन प्राइवेट स्कूल के संचालक द्वारा पालकों से मनमानी फीस वसूली की जा रही है। इस संबंध में पालकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस निजी स्कूल के कुछ पालकों के बच्चों का एडमिशन स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ है एडमिशन लेने पालक श्री शारदा विद्या निकेतन प्राइवेट स्कूल से टीसी की मांग कर रहे हैं टीसी के एवज में स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों से 4 से 5 हजार की मांग की जा रही है।इस निजी स्कूल में एडमिशन लेने के दौरान बच्चों के अभिभावकों द्वारा 15 सौ रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट किया गया था। जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पालकों से कहा जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल बेहद खराब है तुम्हारे बच्चे आगे कुछ नहीं कर सकते और ना तुम पैसा बचा कर उनकी जिंदगी बना सकते हो। स्कूल के इस रवैया से पालकों में बेहद नाराजगी है जिसे लेकर शुक्रवार को पालकों और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल प्रबंधन के मनमाने रवैए की शिकायत की गई। जिसे अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की बातें कही है। गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा शुरू से ही बच्चों के पालकों से अभद्र व्यवहार किया जाता रहा है। टीसी के संबंध में जब बच्चों के पालक और जनप्रतिनिधि स्कूल प्रबंधन से चर्चा करने स्कूल पहुंचे थे उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। खिड़की के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की स्कूल प्रबंधन से बातें हुई जिस पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कहा गया कि आप एसडीएम या जिला शिक्षा अधिकारी किसी से भी शिकायत कर सकते हैं हम उनके कहने पर ही बच्चों से फीस वसूलते हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के पालकों और जनप्रतिनिधियों से अभद्र व्यवहार किया गया। बहराल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में स्कूल पर कार्रवाई करने की बातें कहीं हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *