भिलाई नगर थाना पुलिस ने बाथटब एवं सेनेटरी सामान की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। कादंबरी नगर दुर्ग निवासी प्रार्थी जगप्रीत सिंह ने26 मई को दिल्ली निवासी तीन आरोपियों के खिलाफ भिलाई नगर थाना में मामला दर्ज कराया था। आरोपियों द्वारा जगप्रीत सिंह से बाथटब और सेनेटरी सामान की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक करोड़ 60 लाख 82 हजार की ठगी की गई थी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया था। जिसके बाद ऐसीआईयू और पुलिस की टीम को दिल्ली रवाना किया गया था यहां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अनिल कुमार आहूजा अमित आहूजा और अमित नेगी को गिरफ्तार किया गया। पूरे मामले की जानकारी भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने दी। बहरहाल पुलिस ने ठगी के अन्य मामलों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ की है। मामले में तत्परता से कार्रवाई कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *