एसआर हॉस्पिटल के द्वारा की गई सराहनीय पहल, 50 मरीजों को निशुल्क चश्मे का किया वितरण,मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने अस्पताल की प्रशंसा।

एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली द्वारा शुक्रवार को अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में नेत्र रोग से पीड़ित लगभग 50 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव शामिल हुए। और अस्पताल द्वारा मरीजों को प्रदान की जा रही निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रबंधन की सराहना की। बीते 19 मई को एसआर अस्पताल प्रबंधन चिखली द्वारा अस्पताल परिसर में बड़े पैमाने पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न  बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी थी। इस दौरान अन्य बीमारियों के साथ-साथ आंखों की जांच भी नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा  जांच की गई थी।जिसमे लगभग 50 मरीजों की आंखों में नेत्र संबंधी रोग पाए गए थे। इन सभी मरीजों को शुक्रवार को आयोजित अस्पताल परिसर में एक कार्यक्रम में निशुल्क चश्मे प्रदान किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव शामिल हुए। यहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव का स्वागत अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी सहित अन्य डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव और अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने अपने कर कमलों से सभी 50 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार आयोजित किए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को लेकर अस्पताल के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि एसआर अस्पताल द्वारा जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी ने कहा कि अस्पताल द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर लगातार विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं जो आगे भी जारी रहेंगे। मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ही अस्पताल की पहली प्राथमिकता है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव का स्वागत शॉल और श्रीफल से अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी केसरवानी द्वारा किया गया।गौरतलब है कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से लैस अस्पताल में विभिन्न बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन किया जाता है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से भी मरीज एसआर हॉस्पिटल चीखली में अपना इलाज कराने पहुंचते हैं। चेयरमैन संजय तिवारी ने इस उपलब्धि का श्रेय अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ को दिया है।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *