छत्तीसगढ़ के लिए 2023 का साल चुनावी साल है, इस चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां हर हाल में छत्तीसगढ़ की सत्ता में जहां एक और कांग्रेस वापसी करने की जुगत में है, तो वहीं बीजेपी भी 2023 में छत्तीसगढ़ में सत्ता पाने के लिए संघर्ष कर रही है, इस बीच छत्तीसगढ़ के तीसरी शक्ति के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी भी अब चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है, आम आदमी पार्टी के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक गुरविंदर सिंह एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे,जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य को समझा और दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के लोगों से चर्चा और जनसंवाद किया,सहप्रभारी गुरुविंदर सिंह ने कहा हम लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे है, छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद कर रहे हैं हमें सकारात्मक रिजल्ट मिल रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि जनता ने अबकी बार परिवर्तन का मन बना लिया है। बीजेपी और कांग्रेस झूठे वादे और लोकलुभावन घोषणा, छल-कपट करके वोट लेने की राजनीति में लिप्त है दोनों पार्टियों ने केवल प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है। छत्तीसगढ़ियों के हित में आजतक कोई काम नहीं हुआ ऐसा क्यों, क्या दोनों पार्टियों को प्रदेश की जनता से नफरत है, या फिर कांग्रेस-बीजेपी, दोनों मिलीभगत से प्रदेश के लोगों का विकास नहीं चाहती हैं। इन दोनों पार्टियों ने सिर्फ झूठे सपने दिखाकर षड्यंत्रपूर्वक प्रदेश की जनता का वोट लेने का काम किया, धोखा किया, झूठ बोलकर उनका हक मारने का काम किया लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला है बाहर हाल साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलती है और कितनी सफलता मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन आम आदमी पार्टी पूरी तरह से चुनावी ताल ठोक रही है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *