छत्तीसगढ़ के लिए साल 2023 चुनावी साल है, चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ का दौरा करने के बाद अब विधानसभा वार दौरा कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में भेंट मुलाकात के बाद संभाग स्तर के सम्मेलन किए गए, जिसमें तमाम विधायक, जिला अध्यक्ष, बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारी सहित जोन और ब्लॉक प्रभारियों की बैठक ली गई,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, जिसके अंतर्गत आज दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं विधायक है, वहां पहुंचे पाटन पहुंचकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव है, इसके साथ-साथ प्रभारी प्रभारी सेक्टर प्रभारियों प्रभारियों से भी चर्चा की गई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाने राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को आम जनता को समझाने के लिए संकल्प दिलाया तो, वहीं केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए भी कार्यकर्ताओं को पुष्ट किया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया डिजिटल मीडिया के अंतर्गत विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है, तो वहीं कांग्रेस के इतिहास की जानकारी भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है, कांग्रेस पार्टी के जन्म से लेकर उसके मूल उद्देश्यों की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल मीडिया का समय है फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर में लाखों लोग सक्रिय रहते हैं, इन्हें तक कांग्रेस के मूल उद्देश्य को पहुंचाना कांग्रेस की रीति नीति से सभी को वाकिफ कराना हमारा पहला उद्देश्य है, भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2014 में कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और डीजल प्लेटफार्म का उपयोग नहीं किया था, इसलिए हमारी सरकार नहीं बनी और बीजेपी ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म का जमकर उपयोग किया, लोगों को झूठ फैलाया भ्रामक जानकारी आदि इसीलिए बीजेपी कामयाब हो गई.
Your email address will not be published. Required fields are marked *