छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज वैशाली नगर विधानसभा कैंप क्षेत्र में निवासरत सदस्यों की बैठक विवेकानंद नगर कैंप 2 में श्रीश्री हरी मंदिर के प्रांगण में समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में कैम्प क्षेत्र में निवासरत बंगाली समाज के पदाधिकारी व प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। इस बैठक में भारत देश को हिंदू राष्ट्र देश घोषित करने , छत्तीसगढ़ राज्य में रह रहे नमो शूद्र जाति के लोगों को अनुसूचित जाति और कायस्थ जाति के लोगों को पिछड़ा वर्ग जाति में शामिल करने , मंदिरों में भगवान की सेवा कर रहे पुजारियो को मासिक वेतन देने के संबंध पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई। और इस विषय को शासन प्रशासन के समक्ष रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य में बंगाली समाज की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है। समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अलावा दो दशक से अधिक समय से बंग्लादेश और पाकिस्तान से आकर रहने वाले शरणार्थी बंगाली की एक बड़ी आबादी छत्तीसगढ़ के उत्तर पश्चिम बस्तर के अलावा विभिन्न जिलों में निवासरत है , जिनमे नमो शूद्र जाति के लोगों को अनुसूचित जाति तथा कायस्थ जाति के लोगों को पिछड़ा वर्ग जाति में शामिल करने के लिए वह आयोग से सिफारिश करेंगे एवं 90 विधायक सहित 11 लोकसभा सांसद और 5 राज्यसभा संसद से मिलकर आवेदन सौंपकर प्रस्ताव पारित करने की मांग को रखा जाएगा । बैठक के अंत में सर्वसम्मति से श्रीमती काजल राय को कैंप क्षेत्र का महिला विभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक में सुब्रतो राय ,नरेश शील, कालीप्रदो शील, सपन राय, भूपति मंडल, मानिक शील, उत्तम विश्वास, राजकुमार सीट, शीदेशद कोले, गणेश शील, बजरोगोपाल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *